Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइएचएस में दाखिलों को लेकर आज जारी होगी पहली मेरिट सूची

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 11:32 PM (IST)

    कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में दाखिलों को लेकर शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। पहली मेरिट सूची को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षकों की टीम वीरवार देर रात तक काम में जुटी रही।

    Hero Image
    आइआइएचएस में दाखिलों को लेकर आज जारी होगी पहली मेरिट सूची

    - देर रात तक मेरिट सूची को अंतिम रूप देने में जुटे रहे शिक्षक जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में दाखिलों को लेकर शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। पहली मेरिट सूची को अंतिम रूप देने के लिए शिक्षकों की टीम वीरवार देर रात तक काम में जुटी रही। बाकायदा इसके लिए लैब में प्रोजेक्टर लगाया गया, जिसकी मदद से बड़ी स्क्रीन पर मेरिट देखकर पाठ्यक्रम के अनुसार सूची तैयार की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आइआइएचएस में 1500 के करीब सीटों पर दाखिलों को लेकर 6777 आवेदन पहुंचे हैं। कुवि प्रशासन की ओर से पहली बार आइआइएचएस में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 लागू की गई है। एनईपी 2020 के लागू होने पर आवेदक को अपनी पसंद के विषय का चयन करने के लिए करीब 14 विकल्प तैयार किए गए हैं। ऐसे में सभी विकल्पों के अनुसार मेरिट तैयार करने में शिक्षकों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आवेदक के सामने ज्यादा विकल्प होने के चलते मेरिट तैयार करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी भी इसी अनुसार लगानी पड़ी है। कुवि के आइआइएचएस में दाखिलों को लेकर आवेदकों में क्रेज रहता है।

    ------

    शुक्रवार को जारी की जाएगी मेरिट सूची

    आइआइएचएस के प्राचार्य डा. संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि दाखिलों को लेकर शुक्रवार को पहली मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। मेरिट सूची तैयार करने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इस बार एनईपी 2020 के चलते विद्यार्थियों के सामने ज्यादा विकल्प हैं। इन विकल्पों को देखते हुए मेरिट सूची तैयार करने के लिए भी करीब 20 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।