Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबीवीपी का 51वां प्रांत अधिवेशन 28 से रोहतक में : सुभाष

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 27 Dec 2019 09:23 AM (IST)

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 51वां प्रांतीय सम्मेलन रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में 28 से 30 दिसंबर तक होगा। इसमें हरियाणा प्रांत के 1200 विद्यार्थी शिक्षक व शिक्षाविद कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

    एबीवीपी का 51वां प्रांत अधिवेशन 28 से रोहतक में : सुभाष

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 51वां प्रांतीय सम्मेलन रोहतक के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय में 28 से 30 दिसंबर तक होगा। इसमें हरियाणा प्रांत के 1200 विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षाविद कार्यकर्ता पहुंचेंगे।

    अधिवेशन संचालन समिति प्रमुख व एबीवीपी के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सुभाष कलसाना ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अलवर (राजस्थान) के सांसद महंत बाबा बालक नाथ मुख्य अतिथि होंगे।

    प्रदर्शनी के उद्घाटन में महापौर रोहतक मनमोहन गोयल और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त और एबीवीपी हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष प्राध्यापक राजेंद्र धीमान, राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद की चलने वाली गतिविधियों के अलावा सांस्कृतिक व वैचारिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सामाजिक व राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चितन किया जाएगा। एबीवीपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल आकांत, उत्तर क्षेत्रीय संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल और एबीवीपी के पूर्व में राष्ट्रीय संगठन मंत्री व 21 वीं सदी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक का रोडमैप पुस्तक के लेखक सुनील आंबेकर अधिवेशन के तीनों दिन उपस्थित रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये होंगे कार्यक्रम :

    -28 दिसंबर को प्रदर्शनी का उद्घाटन में महापौर रोहतक मनमोहन गोयल मुख्यातिथि होंगे। महंत कालिदास और ओलंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त की विशेष उपस्थिति रहेगी

    -28 दिसंबर को दोपहर अधिवेशन के उद्घाटन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि और अलवर से सांसद महंत बाबा बालक नाथ और एबीवीपी की राष्ट्रीय महामंत्री मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी।