Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: अंबाला-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसा, युवक के सिर पर लगी गंभीर चोट; मौत

    कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ गजा पीर के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपांशु के रूप में हुई है जो अपने सहकर्मी साहिल के साथ ड्यूटी से लौट रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    By Satvinder Singh Girn Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 29 May 2025 03:54 PM (IST)
    Hero Image
    कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में युवक की मौत (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। शाहाबाद थाना पुलिस के अंतर्गत अंबाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ गजा पीर के समीप कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव रामनगर निवासी साहिल ने शाहाबाद थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह और उसके गांव का दिपांशु शाहाबाद के मोहड़ी स्थित सात्विक सोलर कंपनी में नौकरी करते हैं। गांव से दीपांशु की मोटरसाइकिल पर वे कंपनी में ड्यूटी पर आते थे। 28 मई को सुबह कंपनी में मोहड़ी में आए थे व रात को करीब 7:30 बजे वे अपनी मोटरसाइकिल से अपने गांव रामनगर जा रहे थे।

    मोटरसाइकिल को दीपांशु चला रहा था, जो ठीक गति से अपनी दिशा में चलाता हुआ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौ गजा पीर पर पहुंचे तो पीर से पहले ग्रिलों के साथ पीछे से आ रही गाड़ी ने ओवरटेक करते हुए उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे दीपांशु की टक्कर लगने से मौके पर ही दीपांशु का सिर फट गया व जबाड़ा व दांत टूट गए। वह भी जमीन पर जा गिरा।

    मौके पर एक बार गाड़ी चालक नीचे उतरकर आया, जिसने दीपांशु को देखा तो अपनी गाड़ी सहित मौके से भाग गया। भागते समय मौके पर खडे़ रतनगढ़ निवासी सागर को दुर्घटना में चोटें आई हैं। राहगीरों ने उन्हें आदेश अस्पताल मोहड़ी पहुंचाया। वह और सागर अस्पताल में दाखिल हैं।

    उन्हें पता चला कि दुर्घटना के कारण दिपांशु की मौत हो गई। दुर्घटना कार चालक के लापरवाही से चलाने के कारण हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।