परिवार पहचान पत्र की आय करनी होगी वैरीफाई, पहले चरण में 25 हजार से कम वार्षिक आय वाले पीपीपी कार्डधारक
कुरुक्षेत्र परिवार पहचान पत्र की आय अब वैरीफाई करनी होगी। फिलहाल इसमें 25 हजार से कम वार्षिक आय वाले पीपीपी कार्डधारकों को लिया है। अधिकारियों को इस काम को प्रमुखता के साथ करना होगा।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : परिवार पहचान पत्र की आय अब वैरीफाई करनी होगी। फिलहाल इसमें 25 हजार से कम वार्षिक आय वाले पीपीपी कार्डधारकों को लिया है। अधिकारियों को इस काम को प्रमुखता के साथ करना होगा।
एडीसी प्रीति ने इसको लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित मीटिग हाल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक में इसकी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन का काम प्रमुखता के साथ करना है। कोई कर्मचारी या अधिकारी इसे करने से इंकार करता है तो उसकी एसीआर में सोशल एक्टिविटी में रिमार्क्स के रूप में दर्ज किया जाए। उन्होंने बाबैन, लाडवा, पिहोवा के अधिकारियों को अपने कार्यों में तेजी लाने और संबंधित रिपोर्ट समय पर पोर्टल पर अपडेट करने के आदेश दिए।
9080 ने दिखाई 25 हजार से कम आय
एडीसी ने कहा कि 9080 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र की डिटेल में अपनी वार्षिक आय 25 हजार से कम दिखाई है। इन परिवारों का आय की वैरिफिकेशन का कार्य किया जाना है। परिवार पहचान पत्र बनने के बाद अन्य आइडी की जरूरत नहीं रहेगी। नागरिक परिवार पहचान पत्र अनिवार्य रूप से बनवाए जाने हैं। इससे लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। इसमें परिवार की मौलिक जानकारी का संग्रह डिजिटल रूप में किया गया है।
लोगों को आगे आने की अपील की
एडीसी ने लोगों को अपने परिवार पहचान पत्र को शीघ्र अपडेट करवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि परिवारों का डेटाबेस तैयार होने के बाद हर योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। सरकार योजनाओं के क्रियान्वयन को सरल और पारदर्शी बनाकर परिवारों को सीधे लाभ प्रदान किया जा सकेगा। परिवार पहचान पत्र का डेटाबेस प्रमाणित और सत्यापित होने के बाद लाभार्थी को सत्यापन के लिए कोई भी दस्तावेज जमा कराने की जरूरत नहीं रहेगी। इसमें वर्तमान योजनाओं छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन को जोड़ा जाएगा। इस मौके पर डिप्टी डीईओ विनोद कौशिक व बलजीत मलिक, डीपीसी रामदिया सिंह, योजना अधिकारी निर्मल सिंह व एपीओ ईश्वर शर्मा मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।