ओवरलोड से सेक्टर-17 में फिर जला बिजली का तार, घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही
सेक्टर 17 में ओवर लोड के चलते फिर से बिजली के तार जल गए। तीन दिन पहले ही एक दिन में दो बार बिजली की तारें जली थी। जिसके चलते घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही।

-बिजली निगम के कर्मचारियों ने जांचा लोड जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सेक्टर 17 में ओवर लोड के चलते फिर से बिजली के तार जल गए। तीन दिन पहले ही एक दिन में दो बार बिजली की तारें जली थी। जिसके चलते घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही। बिजली निगम की ओर से भी इस पर कार्रवाई करते हुए कनिष्ठ अभियंता कार्तिक के नेतृत्व में शोरूम संचालकों का कनेक्शन लोड जांचा। एक एससीओ में दो किलोवाट के कनेक्शन पर 10 किलोवाट लोड मिला। इसके अलावा तीन और एससीओ में सेक्शन लोड से अधिक लोड पाया गया। जिन पर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है।
सेक्टर 17 के एक ब्लाक में लगातार बिजली की तारें जल रही हैं। निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिस ट्रांसफार्मर से तारें जल रही हैं, वहां पर अधिक लोड होने के कारण ऐसा हो रहा है। जिससे कई शोरूम संचालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वीरवार दोपहर को फिर से बिजली का मोटी केबल जल गई। जिससे करीब तीन घंटे तक बिजली का कट झेलना पड़ा।
काफी समय है वोल्टेज कम की परेशानी
शोरूम संचालक चैतन्य, अनुज का कहना है कि सेक्टर में कम वोल्टेज से पिछले काफी समय से परेशानी झेल रहे हैं। हर साल गर्मी के मौसम में मुसीबत होती है। इस बार गर्मी अधिक होने के कारण वे परेशान है। निगम को चाहिए कि वह सभी के कनेक्शन की जांच करे और कम लोड वालों का लोड बढ़वा कर बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया जाए।
सभी शोरूम में चेक करेंगे लोड
बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता कार्तिक का कहना है कि निगम सभी शोरूम का लोड चेक करेगा। जिसके बाद बड़ा ट्रांसफार्मर रखवाया जाएगा। निगम ने एक लाइन के एससीओ के लोड की जांच की है। जिसमें एक शोरूम में दो किलोवाट के कनेक्शन पर 10 किलोवाट का लोड पाया गया। तीन अन्य के भी अधिक लोड पाए गए हैं। तारों के जलने का यही कारण है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।