Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana News: लाडवा में 65 वर्षीय महिला की जोहड़ में डूबने से मौत, मछलियों को आटा खिलाने गई थी बुजुर्ग

    Updated: Thu, 29 May 2025 11:51 AM (IST)

    लाडवा के गांव दबखेड़ा में मंगलवार को एक दुखद घटना घटी। 65 वर्षीय प्रेम सिंह जो मछलियों को आटा डालने जोहड़ पर गए थे उसमें डूब गए। शाम तक घर न लौटने पर खोजबीन शुरू हुई। जोहड़ के किनारे चप्पल मिलने पर गोताखोरों को बुलाया गया जिन्होंने प्रेम सिंह का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    Hero Image
    लाडवा में 65 वर्षीय महिला की जोहड़ में डूबने से मौत (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, लाडवा। गांव दबखेड़ा में मंगलवार सुबह मछलियों को आटा डालने गए बुजुर्ग जोहड़ में डूब गया। बुजुर्ग के जोहड़ में गिरने की सूचना सायं को तब लगी जब वह घर नहीं पहुंचा।

    जांच करने पर बुजुर्ग की चप्पल जोहड़ किनारे मिली। जब गोताखोर ने जांच की तो बुजुर्ग का शव जोहड़ से मिल गया। लापता हुए व्यक्ति प्रेम सिंह के पुत्र रघुवीर सिंह ने बताया कि उनके पिता प्रेम सिंह जिनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है वह प्रतिदिन मछलियों को आटा डालने के लिए पंचायती जोहड़ पर जाया करते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को भी वह पंचायती जोहड़ पर आटा डालने के लिए घर से सुबह साढ़े नौ बजे निकले थे, लेकिन शाम तक जब उनका कोई सुराग नहीं लगा तो गोताखोर प्रगट सिंह को बुलाया गया और उनकी तलाश करवाई गई।

    वहीं डायल 112 के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीआरएफ पुलिस की टीम भी मौके पर तालाश करने पहुंची। देर शाम प्रेम सिंह का शव जोहड़ से मिल गया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।