Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले था ट्रक ड्राइवर... फिर करने लगा नशा तस्करी; पुलिस ने 25 किलो चूरापोस्त के साथ पकड़ा

    कुरुक्षेत्र में एंटी नारकोटिक सेल ने पंजाब के एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। ड्राइवर के पास से 25 किलो 64 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी मनदीप सिंह झारखंड से चूरापोस्त लाकर बेचता है। नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी में यह बरामदगी हुई।

    By Satvinder Singh Girn Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 03 Jun 2025 01:59 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाब का ट्रक ड्राइवर 25 किलो चूरापोस्त के साथ गिरफ्तार।

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक सेल की टीम ने पंजाब के ट्रक ड्राइवर को नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित पंजाब के जिला तरनतारण के गांव बानिया निवासी मंदीप सिंह से 25 किलो 64 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक रणधीर सिंह, मुख्य सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही दिनेश, एसपीओ संजय कुमार व गाड़ी चालक सिपाही जसवंत सिंह की टीम दिल्ली-अंबाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपली चौक पर मौजूद थी।

    पुलिस टीम को सूचना मिली कि पंजाब के तरनतारण के गांव बानिया निवासी मनदीप सिंह ट्रक ड्राइवर का काम करता है। सामान लोड करके बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल जाता है। आरोपित बिहार व झारखंड से आते समय चूरापोस्त लाकर बेचने का काम करता है।

    आज भी वह अपने ट्रक में झारखंड से चूरापोस्त लेकर आ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 44 पर नाकाबंदी करके मंदीप को काबू किया जा सकता है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर पिपली चौक के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी।

    पुलिस टीम ने एक ट्रक को रोका कर पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम पंजाब के तरनतारण निवासी मंदीप बताया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी एवं ईएटीओ सत्यवीर सिंह के सामने तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25 किलो 64 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया।