ड्रोन से तैयार होगा शहर का नक्शा
थानेसर शहर का नक्शा अब ड्रोन से तैयार किया जाएगा। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग और याशी कंसलटेंसी के बीच में अनुबंध हुआ है। कंसलटेंसी पहले प्रदेश के 18 शहरों की मैपिग करेगी जिसमें थानेसर शहर भी शामिल है। इसी नक्शे पर आगे शहर का विकास होगा।

फोटो संख्या : 15
-हरियाणा प्रदेश में थानेसर शहर से शुरू हुआ मैपिग का कार्य
-थानेसर में पांच ड्रोन से होगा मैपिग कार्य जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
थानेसर शहर का नक्शा अब ड्रोन से तैयार किया जाएगा। इसके लिए शहरी स्थानीय निकाय विभाग और याशी कंसलटेंसी के बीच में अनुबंध हुआ है। कंसलटेंसी पहले प्रदेश के 18 शहरों की मैपिग करेगी, जिसमें थानेसर शहर भी शामिल है। इसी नक्शे पर आगे शहर का विकास होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने सोमवार को सेक्टर सात स्थित अपने आवास कार्यालय पर याशी कंसलटेंसी के कर्मचारियों से बातचीत की। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने याशी कंसलटेंसी के सुरेश जैन से थानेसर शहर में शुरू होने जा रहे ड्रोन कार्य के बारे में जानकारी ली। साथ इस कार्य को जल्द से जल्द संपन्न करने की बात कही। विधायक ने कहा कि कंसलटेंसी को नगर परिषद की तरफ से हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। इसके साथ ही पुलिस विभाग से अनुमति जारी करने बारे भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की है।
विधायक ने कहा कि याशी कंसलटेंसी के अधिकारियों व कर्मचारियों से मिली फीडबैक के बाद थानेसर शहर में तीन कर्मचारी और तीन ड्रोन पहुंच चुके हैं, जबकि दो कर्मचारी और दो ड्रोन जल्द पहुंच जाएंगे। शहर में पांच ड्रोन के जरिए मैपिग का कार्य किया जाएगा। इस कार्य को एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विधायक ने बताया कि राज्य सरकार के प्रयास है कि आने वाले समय में सभी शहरों को विकास, जिनमें पीने के पानी की सप्लाई व्यवस्था, सीवर व्यवस्था, शहरी यातायात, शहरों में भवनों और व्यवसाय से संबंधित कार्य किए जाएंगे। सरकार का लक्ष्य है कि लोगों के जीवन को सुगम बनाया जाए और अच्छी गुणवता का इन्फ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध करवाया जा सके। इस कार्य को पुलिस से अनुमति मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा।
कंपनी 18 शहरों में तैयार करेगी नक्शा
विधायक ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आदेशानुसार याशी कंसलटेंसी कंपनी प्रदेश के 18 शहरों के करीब चार हजार स्क्वैयर किलोमीटर क्षेत्र के नक्शे तैयार करेगी। इसमें शहर में 238.60 स्केयर किलोमीटर क्षेत्र का ड्रोन से नक्शा तैयार करेगी और इसमें खाली भूमि, बंजर भूमि को भी चिन्हित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।