Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डंकी रूट: कुरुक्षेत्र में दो ट्रेवल एजेंटों के घर ईडी का छापा, मकान को बाहर से करवाया बंद

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:00 AM (IST)

    पिहोवा में ईडी ने वीजा एजेंट जसविंदर सिंह के घर पर छापा मारा क्योंकि उस पर अवैध रूप से युवाओं को विदेश भेजने का आरोप है। यह कार्रवाई डंकी रूट के माध्यम से अमेरिका भेजने की सूचना के बाद की गई। इस्माईलाबाद में भी ऐसी ही छापेमारी हुई थी क्योंकि कई लोग अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे थे जिसके बाद एजेंटों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

    Hero Image
    डंकी रूट: कुरुक्षेत्र में दो ट्रेवल एजेंटों के घर ईडी का छापा।

    संवाद सहयोगी, पिहोवा। युवाओं को अवैध तरीके से विदेशों भेजने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ शिकंजा कसते हुए सरकार के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से छापेमारी की जा रही है। ईडी ऐसे ट्रैवल एजेंट की हिस्ट्री खंगालने में लगी है, जिन्होंने युवाओं को गलत तरीके से विदेश भेज कर अवैध संपत्ति अर्जित कर रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार के इसी अभियान के चलते ईडी ने पिहोवा शहर के शास्त्री कालोनी निवासी ट्रैवल एजेंट जसविंदर सिंह के घर और धनी रामपुरा गांव में भी एक एजेंट के घर पर छापेमारी की। टीम ने शास्त्री कालोनी में घर के अंदर प्रवेश करने के बाद मकान को बाहर से बंद करवा दिया। परिवर्तन निदेशालय की टीम पंजाब नंबर की प्लेट लगी एक प्राइवेट गाड़ी में गुपचुप तरीके से पहुंची थी।

    इसकी भनक न तो स्थानीय पुलिस को लगने दी और न ही मीडिया को। जानकारी के अनुसार जसविंद्र सिंह पर लोगों को अवैध तरीके से डंकी रूट के जरिये अमेरिका और अन्य देशों में भेजने की सूचना के चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। बता दें कि फरवरी माह में पिहोवा के दो युवक अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे थे।

    अब जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि ये युवक किसके जरिये अमेरिका गए थे और इसके बदले उनसे कितनी रकम वसूली गई थी। इस्माईलाबाद में भी की गई थी छापेमारी ईडी ने दो दिन पहले भी इस्माईलाबाद के अजरावर गांव में ट्रैवल एजेंट मुकुल के ठिकाने पर भी ईडी ने छापा मारा था, जहां करीब 16 घंटे तक जांच चली थी।

    ट्रैवल एजेंट मुकुल पर डंकी रूट से लोगों को अमेरिका भेजने की सूचना थी। फरवरी में इस्माईलाबाद के भी दो युवक अमेरिका से डिपोर्ट होकर वापस आए थे। चार ट्रैवल एजेंट पर हो चुका केस दर्ज फरवरी में जिले के 10 से ज्यादा लोग अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटे थे। इनमें से चार ने एजेंट के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी।

    लोगों ने इन ट्रैवल एजेंट पर विदेश भेजने के नाम पर मोटी रकम ऐंठने और उसके बाद उनका पैसा वापस न करने के आरोपी के चलते कार्रवाई को अंजाम दिया गया था। अब सरकार का प्रवर्तन निदेशालय इन ट्रैवल एजेंटों की चुपचाप जन्म कुंडली निकालकर इनके ठिकानों पर छापेमारी कर रहा है।