Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निष्पादन और दृश्य कला क्षेत्र की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Feb 2022 06:01 PM (IST)

    हरियाणा कला परिषद कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद एक बार फिर मंचीय कार्यक्रम कराएगा। निष्पादन एवं दृश्य कला को लेकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का खा ...और पढ़ें

    Hero Image
    निष्पादन और दृश्य कला क्षेत्र की मंडल स्तरीय प्रतियोगिता पांच श्रेणियों में

    फोटो-- -संगीत, रंगमंच, नृत्य, चित्रकला व मूर्तिकला की श्रेणी में ले सकेंगे भाग

    -8 से 16 वर्ष, 16 वर्ष से 36 वर्ष और 36 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की श्रेणियों में होंगी प्रतियोगिता

    -प्रत्येक आयु वर्ग में मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के रुप में दिए जाएंगे पुरस्कार, प्रतियोगिताओं के लिए 28 फरवरी तक किया जा सकता है आवेदन जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : हरियाणा कला परिषद कोरोना की तीसरी लहर खत्म होने के बाद एक बार फिर मंचीय कार्यक्रम कराएगा। निष्पादन एवं दृश्य कला को लेकर मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का खाका खींचा गया है। यह प्रतियोगिता 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कराई जाएंगी। यह कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के सहयोग से कराई जाएगी। मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रतिभागी को हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है। इसमें 8 से 16 वर्ष, 16 से 36 वर्ष और 36 वर्ष से अधिक आयु वर्गों का निर्धारण किया गया है। आयु प्रमाण के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र का निरीक्षण किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा कला परिषद के निदेशक संजय भसीन ने बताया कि प्रतियोगिता प्रदेश के छह मंडलों अंबाला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक व करनाल मंडल में आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में विषय निष्पादन कला (संगीत, नृत्य, रंगमंच) एवं दृश्य कला (चित्रकला, मूर्तिकला) होंगे। इन प्रतियोगिताओं के लिए संबंधित व्यक्ति 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। निष्पादन कला के संगीत व नृत्य क्षेत्र के समूह व एकल प्रस्तुति का विषय हरियाणवी लोकगीत व हरियाणवी गीत रहेगा। इसी तरह रंगमंच कला का विषय सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका रहेगी और एकल रंगमंच कलाकार का विषय मोनो एक्टिग होगा। सामूहिक प्रस्तुति में एक दल में अधिकतम 15 कलाकार (सहायक संगीतज्ञों सहित) भाग ले सकते हैं और एकल प्रस्तुति में कलाकार के साथ अधिकतम चार पेशेवर संगीतज्ञ और नृत्य के संदर्भ में दो गायक और चार पेशेवर संगीतज्ञ भाग ले सकते हैं। जिन्हें आयु सीमा में छूट दी जाएगी। इसके लिए प्रस्तुति जीवंत व रिकार्डिंग दोनों पर दी जा सकती है, लेकिन पारंपरिक लोक गीत ही मान्य होंगे। फिल्मी धुनों, एलबम का प्रयोग पूर्णत: वर्जित रहेगा। कलाकार को प्रस्तुति पारंपरिक वेशभूषा में देनी होगी। सामूहिक प्रस्तुति के लिए सात से 10 मिनट व एकल प्रस्तुति के लिए पांच से सात मिनट का समय रहेगा।

    चित्रकला प्रतियोगिता के लिए तीन घंटे का समय

    उन्होंने बताया कि ²श्य कला के चित्रकला प्रतियोगिता का विषय हरियाणावी संस्कृति पर आधारित चित्रकला रहेगी। इसके लिए 3 घंटे का समय होगा। इसी प्रकार मूर्तिकला का विषय हरियाणवी संस्कृति पर आधारित क्ले माडलिग साइज एक गुना एक और पीओपी रिलीफ टायल कार्विंग साइज 12गुना12गुना12 इंच होगी। जिसके लिए छह घंटे का समय होगा। इसके लिए प्रतिभागी को अपने औजार और आवश्यक समाग्री स्वयं लेकर आनी होगी। प्रतियोगिता के लिए स्थान संबंधी जानकारी दूरभाष, ई-मेल व पत्र के माध्यम से दी जाएगी। प्रतियोगिता में अभद्रता, जातिसूचक, सांप्रदायिक भावना को बढ़ावा देने की टिप्पणियां वर्जित होंगी।

    प्रथम तीन को दिया जाएगा पुरस्कार

    संजय भसीन ने बताया कि प्रत्येक आयुवर्ग में मंडल स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान के पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतिभागिता के लिए दल का लीडर, कलाकार अपना नाम, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल, वोटर कार्ड, शिक्षा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड की प्रतियां तथा भाग लेने वाले अन्य कलाकारों का विवरण, कला विधा और शीर्षक सहित विभाग के ईमेल आर्टएंडकल्चरलअफेयर्सएटदरेटजीमेएलडाटकाम व रजिस्टर्ड डाक से 28 फरवरी तक भेज सकते हैं।