Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूटर रमिता ने जर्मनी में लगाया सोने पर निशाना

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 11:32 PM (IST)

    धर्मनगरी की शूटर रमिता जिदल ने जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 सोना पर निशाना लगाकर विश्व भर में अपना और देश का नाम रोशन कर दिय ...और पढ़ें

    Hero Image
    शूटर रमिता ने जर्मनी में लगाया सोने पर निशाना

    - अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 में अलग-अलग इवेंट में जीते तीन पदक जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी की शूटर रमिता जिदल ने जर्मनी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप 2022 सोना पर निशाना लगाकर विश्व भर में अपना और देश का नाम रोशन कर दिया है। रमिता ने इस प्रतियोगिता में एक सोना और दो चांदी के पदक जीते हैं। रमिता की इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है और लाडवा में उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। इससे पहले भी रमिता ने पिछले दिनों साउथ अमेरिका में आयोजित हुए जूनियर व‌र्ल्ड कप में कांस्य पदक जीता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाडवा की रहने वाली रमिता जिदल कुरुक्षेत्र के सेक्टर 13 में बनी कर्ण शूटिग एकेडमी में अभ्यास करती है। पिछले करीब तीन सालों से रमिता ने पदकों की झड़ी लगा रखी है। जूनियर प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए रमिता ने पहले भी कई पदक जीते हैं। इन्हीं उपलब्धियों के दम पर रमिता ने अंतरराष्ट्रीय जूनियर व‌र्ल्ड कप में अपनी जगह बनाई। यह प्रतियोगिता जर्मनी में आठ से 20 मई तक चलेंगी। रमिता के पिता अरविद जिदल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में रमिता ने 10 मीटर एयर राइफल के टीम इवेंट में सोना और मिक्स व व्यक्तिगत मुकाबले में चांदी जीतकर उनका रोशन किया है। उन्होंने बताया कि बेटी के भारत लौटने पर उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा।

    कन्या दान से बढ़कर कोई दान नही : अश्वनी जैन

    संवाद सहयोगी, लाडवा : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की इकाई लाडवा की ओर से विकास नगर में जरूरतमंद परिवार की कन्या को शादी का जरूरी सामान देकर बेटी को सदा खुश रहने की दुआएं दी।

    युवा सम्मेलन के प्रधान शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम में सम्मेलन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी जैन अपनी धर्मपत्नी अमिता जैन के साथ मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सम्मेलन की ओर से बेटी को दी गई सामग्री जिसमें एक उत्तम दर्जे का डबल बैड, गद्दे, चार कुर्सिया, एक मेज, छत का पंखा, कुछ साड़ियां व चादर दी गई। जिसकी व्यवस्था अश्वनी जैन ने करवाई गई। मुख्यातिथि अश्वनी जैन ने कन्या दान को सबसे बड़ा दान बताया। उन्होंने सम्मेलन भविष्य में भी अन्य सभी तरह के सामाजिक कार्य करने के लिए तैयार है और आने वाले समय में कुछ बेटियों को गोद लेने का भी विचार कर रहे है। उनकी शिक्षा से लेकर शादी तक सारा कार्य सम्मेलन की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर सीनियर विग के प्रधान सुरेंद्र सिगला ने बेटी को अच्छे भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया। युवा विग के प्रधान शिव गुप्ता ने कहा कि इस कन्या के साथ हमारा पिछले जन्म का कोई न कोई रिश्ता जरूर है। इस मौके पर महेश गर्ग, विष्णु सवरूप, हरीश सिगला , शैंकी सिगला मौजूद रहे।