कुरुक्षेत्र में गन्ने के खेत में मिला देसी कट्टा, काले कपड़े में लपेटकर फेंका था; जांच में जुटी पुलिस
लाडवा थाना पुलिस को हलालपुर गांव के एक गन्ने के खेत से एक देसी कट्टा मिला। किसान प्रदीप सिंह के खेत में काम कर रहे सोनू कुमार को यह काले कपड़े में लिपटा हुआ मिला था। किसान ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने कट्टे को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सहयोगी, लाडवा। लाडवा थाना पुलिस के अंतर्गत गांव हलालपुर में गन्ने के खेत से एक देसी कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने कट्टे को कब्जे में लेकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव हलालपुर के किसान प्रदीप सिंह ने लाडवा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। उसने अपने खेत में गन्ने की फसल लगा रखी है।
उसके पास करीब एक साल से उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव फतेहपुर का रहने वाला सोनू कुमार नौकरी करता है। वह परिवार सहित खेतों में ही रहता है। साेनू कुमार खेत में खाद डाल रहा था। खेत में से एक देसी कट्टा काले कपड़े में लिपटा हुआ मिला।
सोनू कुमार ने इसकी जानकारी उसे दी। उसने खेत में जा कर देखा तो एक नाली थी, वहां काले कपड़े में लिपटा हुआ था। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देसी कट्टे को कब्जे में लिया।
लाडवा थाना पुलिस प्रभारी सुनील वत्स ने बताया कि पुलिस ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्ती के चलते असामाजिक तत्व ने देसी कट्टे को कपड़े में लपेट कर फेंका होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।