Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने की मांग, किसानों ने घेरा सीएम आवास

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 12:51 PM (IST)

    हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया और उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। किसानों ने खाद वितरण पोर्टल बंद करने धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने और फिजी वायरस से प्रभावित फसलों के लिए मुआवजे की मांग की। उपायुक्त ने किसानों को 9 सितंबर को सरकार से बातचीत का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

    संवाद सहयोगी, पिपली।  धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने और पराली प्रबंधन की राशि बढ़ाने को लेकर किसानों ने  मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। हरियाणा किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एकजुट हुए किसानों ने  उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने मुख्यमंत्री निवास पर जाने की मांग को लेकर करीब दो घंटे तक बैरिकेड्स के पास सड़क पर डटे रहे उपायुक्त ने किसानों को नौ सितंबर को प्रदेश सरकार से बातचीत का समय दिया, जिसके बाद वे शांत होकर लौट गए। किसानों ने पिपली मंडी में शेड के नीचे एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद भगत सिंह भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार उनकी अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि किसान खाद और बीज के लिए परेशान हैं, जबकि सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। हाल ही में आई बारिश से किसानों की फसलें भी प्रभावित हुई हैं, लेकिन सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है।

    मंडियों में कंप्यूटर कांटे का उपयोग करने की मांग की

    प्रदेश महासचिव संजीव आलमपुर ने किसानों की मांगों को रखा। इनमें खाद वितरण पोर्टल को बंद करने, धान की खरीद 15 सितंबर से शुरू करने, फिजी वायरस से प्रभावित फसलों का मुआवजा देने की मांग शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को मंडियों में हेराफेरी रोकने के लिए कंप्यूटर कांटे का उपयोग करना चाहिए और पराली प्रबंधन की राशि को 1000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये करना चाहिए।