Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथाना में 2 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक केंद्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 Sep 2017 11:11 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पिपली : गांव मथाना के लोगों को जल्द ही आधुनिक सामुदायिक केंद्र उपलब्ध होगा।

    मथाना में 2 करोड़ की लागत से बनेगा सामुदायिक केंद्र

    संवाद सहयोगी, पिपली :

    गांव मथाना के लोगों को जल्द ही आधुनिक सामुदायिक केंद्र उपलब्ध होगा। प्रदेश सरकार ने सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह सामुदायिक केंद्र बनने के बाद मथाना के लोगों को विवाह व अन्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह सामुदायिक केंद्र ढाई एकड़ जमीन में बनेगा। इसके लिए जिला परिषद के चेयरमैन गुरदयाल सुनहेड़ी ने भी 21 लाख रुपये की अनुदान राशि देने की धोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथाना की महिला सरपंच किरण बाला के पति तेजपाल ने बताया कि गांव में सामुदायिक केंद्र के न होने के कारण गांववासियों को किल्लत का सामना करना पड़ता था। लोगों को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अन्य स्थानों की ओर रुख करना पड़ता था। जिसके चलते गांव मथाना में सामुदायिक केंद्र बनाने की मांग जोर पकड़ती जा रही थी। अब सरकार की ओर से सामुदायिक केन्द्र बनाने की स्वीकृति मिलने के बाद से ग्राम पंचायत ने ग्रामीणों के सहयोग से केंद्र के भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। बुधवार को तेजपाल मथाना ने सामुदायिक केंद्र पर चले रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया है। तेजपाल ने बताया कि आज बढ़ती आबादी के कारण गांवों में सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए आए दिन जगहों का अभाव होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक केंद्र का निर्माण होने के बाद से ग्रामीणों को सुविधा मिलने के साथ-साथ उन्हें राहत भी मिलेगी। उन्होंने बताया कि केंद्र के निर्माण के लिए सरपंच के सभी सदस्यों व ग्रामीणों का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस केंद्र को भव्य रूप दिया जाएगा। केंद्र के अंदर तमाम सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर रामपाल, पवन कुमार, केहर ¨सह, मान ¨सह, जीता राम, जगदीश, सतीश कुमार, रवि, बलकार, ज्ञान चंद, योगराज, शमशेर ¨सह, सुरेंद्र कमार, पाला राम, टेक चंद उपस्थित थे।