कुरुक्षेत्र उमरी रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचा दंपति
कुरुक्षेत्र के उमरी रोड पर चलती कार में अचानक आग लग गई। गुरुग्राम से दंपति अपने बेटे के साथ कुरुक्षेत्र आ रहे थे। कार में एसी से धुआं निकलने के बाद आग लग गई। राहगीरों ने पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। दंपति सुरक्षित हैं।

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र। उमरी रोड पर वीरवार रात पौने 11 बजे एक चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में गुरुग्राम से दंपति सवार थे। मौके पर खड़े राहगीरों ने पुलिस और दमकल कर्मियों को फोन करके सूचना दी।
ॉगुरुग्राम निवासी अनुज कादयान अपनी पत्नी व बेटे के साथ सेक्टर 4 में अपने रिश्तेदार के यहां आ रहे थे। वह अपने बेटे का दाखिला करवाने के लिए कुरुक्षेत्र आए थे। जब वह सेक्टर-8 के पास उमरी रोड पर पहुंचे तो इसी दौरान उनकी कार में चल रहे एसी में से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर उन्होंने तुरंत अपनी कार रोक ली और कार से उतर गए।
उन्होंने कार का बोनट खोला तो कार में इंजन में आग लग रही थे। देखते ही देखते पूरी कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। कार आग भड़कती देख दंपती पीछे हट गया।
राहगीरों ने तुरंत डायल 112 और दमकल विभाग को सूचना दी। कुछ ही देर में मौके पर गाड़ियां पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। फायर टीम को आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।