Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भाविप ने छात्राओं के लिए लगाया हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Apr 2022 06:14 PM (IST)

    दून पब्लिक स्कूल में वीरवार को भारत विकास परिषद की ओर से छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप लगाया गया। -कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है

    Hero Image
    भाविप ने छात्राओं के लिए लगाया हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप

    -कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना है संवाद सहयोगी, लाडवा : दून पब्लिक स्कूल में वीरवार को भारत विकास परिषद की ओर से छात्राओं के लिए हीमोग्लोबिन टेस्ट कैंप लगाया गया। स्कूल के डायरेक्टर प्रो. विवेक शर्मा ने बताया गया कि इस कैंप का मुख्य उद्देश्य बच्चों को स्वास्थ्य और पोषण के बारे में उचित जानकारी प्रदान करना और बच्चों के बीच स्वास्थ्य व्यवहार को बढ़ावा देना था। कैंप में डा. जगमोहन गोयल व भारत विकास परिषद के प्रधान कुंवर सिगल मुख्य रूप से मौजूद हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डा. जगमोहन गोयल ने बच्चों को शरीर में आयरन की महत्वता से अवगत कराया गया। हीमोग्लोबिन की कमी से एनीमिया नामक रोग उत्पन्न हो जाता है, जिससे केवल प्रोपर बैलेंस डाइट को शामिल करके ही इससे छुटकारा पाया जा सकता है। दवाइयों से इससे कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है, लेकिन पूरी तरह से छुटकारा पाने के लिए प्रोपर बैलेंस डाइट ही सटिक उपाय है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की चपेट में आकर बच्चों की मानसिक और शारीरिक विकास तो प्रभावित होता ही है साथ ही उनकी स्मरण शक्ति भी कम हो जाती है। कैंप के दौरान सभी छात्राओं सहित अध्यापिकाओं का भी टेस्ट कराया गया, जिन बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी थी उन बच्चों को डाक्टरी जांच कराने की सलाह दी गई। कैंप में सुभाष जिदल, विनय गोयल, रेनू सिगला, गुरजीत कौर, पूनम सैनी, रविद्र सैनी, वंदना गर्ग, प्रोफेसर विवेक शर्मा, प्राचार्या डा. अनीता शर्मा, मैनेजर इशान सिगला, वाइस प्रिसिपल अनीता जिदल मौजूद थे।