अनाजमंडी में बाके बिहारी व खाटू श्याम भजन संध्या
शहर के श्री बांके बिहारी मित्र मंडल की ओर से अनाज मंडी में एक शाम बांके बिहारी व खाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया।

-भजन संध्या में वृंदावन से आए चित्र विचित्र ने सुनाए भजन, झूमे श्रद्धालु संवाद सहयोगी, लाडवा :
शहर के श्री बांके बिहारी मित्र मंडल की ओर से अनाज मंडी में एक शाम बांके बिहारी व खाटू श्याम बाबा के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में वृंदावन से आए बाबा चित्र विचित्र बिहारी दास महाराज ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाए, जिस पर श्रद्धालु झूम उठे। भजन संध्या में बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचे। भजन संध्या का शुभारंभ समाजसेवी संदीप गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजेंद्र गोयल, कैंब्रीज आइलेट्स सेंटर के डायरेक्टर भूपिद्र खानपुर, जसबीर पंजेटा, समाजसेवी प्रदीप गर्ग, नगरपालिका प्रधान साक्षी खुराना, समाजसेवी अंकुश गोयल, मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग, समाजसेवी विशाल गर्ग रहे। मंडल के सचिव अजय मेहता ने बताया कि चित्र विचित्र महाराज के भजनों ने भजन संध्या में रंग जमा दिया।
वृंदावन से आए चित्र विचित्र महाराज ने, हम हो गए राधा रानी के, मुझे रास आ गया तेरे दर पर सर झुकाना जैसे अनेक भजनों पर पंडाल में बैठे श्रद्वालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। मंडल की ओर से भंडारा भी किया गया जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने कड़ी चावल और हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। कैथल से आई रेखा सुरभि ने भी एक से बढ़कर एक भजन सुनाए। भजन संध्या में पंडित आशु द्वारा पूजन करवाया गया। इस मौके पर मंडल प्रधान नरेश गर्ग, कोषाध्यक्ष हैप्पी जिदल, उपप्रधान रोकी, संदीप गोयल, संदीप जिदल, गौरव मित्तल, मानव गर्ग, राघव सिघल, वैभव चावला, हरीश सिगला मौजूद रहे।
इन संस्थाओं ने की सेवा
लाडवा की श्री खाटू श्याम मित्र मंडल, पैराडाइज यूथ एसोसिएशन, श्री राधा कृष्ण सेवा मंडल, लायंस क्लब, जय ज्वाला जी सेवा मंडल, नीलोखेड़ी, करनाल, यमुनानगर, रादौर, घरौंडा सहित अनेक शहरों की संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भजन संध्या में अपनी सेवाएं दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।