Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीए प्रथम वर्ष की सलोनी को बेस्ट एथलीट का खिताब

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 06:54 PM (IST)

    राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सलोनी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब मिला है। दो दिवसीय खेल कूद प्रति ...और पढ़ें

    Hero Image
    बीए प्रथम वर्ष की सलोनी को बेस्ट एथलीट का खिताब

    फोटो संख्या : 13, 15, 16 - राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल की दो दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता संपन्न जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सलोनी को सर्वश्रेष्ठ एथलीट का खिताब मिला है। दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता में सलोनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस खिताब पर कब्जा जमाया। इस उपलब्धि पर सलोनी को बतौर मुख्यातिथि पहुंची जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अनीता भाटिया ने सम्मानित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि अब लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं है। अपने-अपने क्षेत्र में लड़कियां उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विश्व भर में देश का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने छात्राओं से खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से खिलाड़ियों को हर तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। खिलाड़ियों को शुरुआत में ही खेलों से जोड़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियम खोले जा रहे हैं।

    खेल में हिस्सा लेने से भाईचारे

    को मिलता है बल

    महाविद्यालय प्राचार्या डा. मीनाक्षी ने कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है। इससे आपसी भाईचारे को भी बल मिलता है। शारीरिक शिक्षा विभाग के डा. राजबीर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर सभी के सहयोग के लिए आभार जताया।

    ये रहा परिणाम

    100 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की अलीपा ने पहला, बीए प्रथम वर्श की आरुषि ने दूसरा और बीएससी द्वितीय वर्ष की तमन्ना ने तीसरा स्थान हासिल किया है। भाला फेंक प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की अलीपा ने पहला, बीए प्रथम वर्ष की सलोनी ने दूसरा और बीकाम द्वितीय वर्ष की मोनिका ने तीसरा स्थान पाया है। 800 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की नेहा पहले, बीए प्रथम की शिवानी दूसरे और इसी कक्षा की सलोनी तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर में बीएससी द्वितीय वर्ष की तमन्ना पहले, बीए प्रथम वर्ष की आरुषि दूसरे और बीए द्वितीय वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रही। ऊंची छलांग में सलोनी पहले, बीए अंतिम वर्श की सपना दूसरे और इसी कक्षा की पूजा तीसरे स्थान पर रहा है, जबकि लंबी कूद में अलीपा पहले, सलोनी दूसरे और पूजा तीसरे स्थान पर रही है। 1500 मीटर दौड़ में बीए द्वितीय वर्ष की संगीता पहले, नेहा दूसरे और बीए द्वितीय वर्ष की रोमी तीसरे स्थान पर रही है। 400 मीटर दौड़ में संगीता पहले, एकता दूसरे और सोनिया तीसरे स्थान पर रही है। इसी तरह गोला फेंक प्रतियोगिता में निशा ने पहला, आरजू ने दूसरा और आंचल ने तीसरा स्थान हासिल किया है। तीन किलोमीटर दौड़ में संगीता पहले, नेहा दूसरे और आरुषि ने तीसरा स्थान पाया है।