Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे : डा. नीतिश

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 29 Apr 2021 07:06 AM (IST)

    बाबैन बदलता मौसम लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में बचे युवा व बुजुर्ग मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

    Hero Image
    भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचे : डा. नीतिश

    संवाद सूत्र, बाबैन : बदलता मौसम लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ रहा है। ऐसे में बच्चे, युवा व बुजुर्ग मरीजों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर कोरोना वायरस के कारण भी लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जिसके चलते अस्पतालों में आने-जाने वाले मरीज स्वास्थ्य को लेकर गंभीर दिखाई दे रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बालाजी अस्पताल के डा. नीतिश मित्तल ने बताया कि हमें बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस मौसम में खांसी व जुकाम के केस ज्यादा सामने आ रहे है। स्वास्थ्य में किसी प्रकार का बदलाव महसूस हो तो उसे नजरअंदाज किए बगैर डाक्टर की सलाह ले। कोरोना सिर्फ संक्रमण से फैलता है। इसके प्रारंभिक लक्षण बुखार आना, खांसी होना, सांस लेने में तकलीफ होना है। यही बाद में निमोनिया में तबदील हो जाता है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस व्यक्ति से व्यक्ति में फैलने की ही ज्यादा संभावना होती है। फिर भी कोरोना को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए। हमें मास्क का प्रयोग करना चाहिए। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से भी परहेज करना चाहिए। कोरोना से बचाव के लिए जजपा कार्यकर्ता कर रहे जागरूक

    संवाद सूत्र, बाबैन : जजपा के लाडवा हलका प्रधान जोगध्यान ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए जजपा के कार्यकर्ता क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने में लगे हुए हैं।

    उन्होंने यह बात बुधवार को संजय संघौर के कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने आमजन से अपील की कि सभी मास्क का प्रयोग करें और शारीरिक दूरी रखें। सरकार की गाइडलाइन जारी की गई है। उन सबकी पालन करनी जरूरी है। उन्होंने इसके बाद बाबैन अनाज मंडी का दौरा करके किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना। किसानों ने गेहूं खरीदने और भुगतान करने पर सरकार के काम की सराहना की। इस मौके पर जजपा के प्रदेश सचिव चंद्र प्रकाश सैनी, अशोक सुनारियों व अमरीक मौजूद रहे।