Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आज से

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 03:00 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 में स्नातक व स्नातकोत्तर में ह

    कुवि के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आज से

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने वर्ष 2017-18 में स्नातक व स्नातकोत्तर में होने वाले दाखिले के लिए एडमिशन शेड्यूल जारी कर दिया है। दाखिला प्रक्रिया के लिए आवेदन फार्म मंगलवार से शुरू हो जाएंगे। विश्वविद्यालय की ओर से इस बार सभी विभागों में ऑनलाइन दाखिला करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट केयूकेडाटएसीडाटइन से प्रोस्पेक्टस भी डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वविद्यालय की शैक्षणिक ब्रांच के उप कुलसचिव डॉ. जयबीर ¨सह ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में जिनमें कॉमन प्रवेश परीक्षा के बिना दाखिला होना है उन पाठ्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 23 जून तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बी-फार्मेसी, व बीफार्मेसी लीट के लिए 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। एमटेक इन माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड वीएलसीआइ डिजाइन, नैनो साइंस एंड टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनिय¨रग, एनर्जी एंड इंवायरमेंट मैनेजमेंट, इंस्ट्रयूमेंटेशन इंजीनिय¨रग कंप्यूटर इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनिय¨रग, बायोटेक, सॉफ्टवेयर इंजीनिय¨रग, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग के थर्मल इंजीनिय¨रग, इंडिस्ट्रियल एंड प्रोडक्शन इंजीनिय¨रग, इलेक्ट्रिकल इंजीनिय¨रग, मेटेरियल साइंस एंड टेक्नालॉजी, एमएड दो वर्षीय व एमएड स्पेशल एजुकेशन पाठ्यक्रमों के लिए 15 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है।

    पीजी डिप्लोमा में 21 तक आवेदन

    पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसलेशन ¨हदी, अंग्रेजी व पंजाबी, काउंसि¨लग, फिजियोथैरेपी एंड रिहेब्लिटेशन, डिप्लोमा इन रिज¨नग व सर्टिफिकेट कोर्स इन भगवद्गीता के लिए 21 जुलाई तक आवेदन किया जा सकता है। डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, उर्दू, एंडवास्ड डिप्लोमा इन फ्रैंच, जर्मन, सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्यूनिकेशन स्किलस फ्रैंच, जर्मन, उर्दू व पंजाबी के लिए 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।