कनिका शर्मा बेस्ट एथलीट रही
दयानंद महिला महाविद्यालय में चल रही 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय में चल रही 36वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। एसपी आस्था मोदी मुख्यातिथि रहीं। अध्यक्षता कॉलेज प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. सुखदेव चौधरी ने की। कॉलेज प्राचार्या डॉ. विजेश्वरी शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
मुख्यातिथि आस्था मोदी ने कहा कि खेलों के माध्यम से अनेक मानवीय गुण विकसित होते हैं। खेलों से जीवन में अनुशासन, धैर्य, सद्भावना, कर्तव्य निष्ठा आदि गुणों का समावेश होता है। प्रत्येक छात्रा को अपनी दिनचर्या में खेलों को अवश्य शामिल करना चाहिए। कनिका शर्मा ने नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय बैडमिटन प्रतियोगिता, जालंधर में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से भाग लिया। जिसमें ऑल इंडिया बैडमिटन रैंकिग प्रतियोगिता, पंचकुला में भाग लिया और ऑल इण्डिया में 62वीं रैंक प्राप्त की। राष्ट्रगान के साथ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन हुई। प्रतियोगिता के परिणाम
800 मीटर रेस में पूजा को प्रथम, कनिका शर्मा को द्वितीय व मनीषा को तृतीय। 4 गुना 100 मीटर रिले रेस में कनिका, मोनिका शिल्पा व अंजलि की टीम को पहला स्थान, ज्योति, मुस्कान, माफी व सरणजीत की टीम को दूसरा स्थान और महक, मोनिका, मनिषा व रेनिका की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त किया। 4 गुना 400 रिले दौड़ में जसविद्र, रजनी, कोमल और सीमा को प्रथम, कनिका, शिल्पा, मोनिका, ज्योति को द्वितीय स्थान व रेनिका, मोनिका, मुनिषा व महक की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। चाटी रेस में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमश: कुमारी कमलदीप कौर, प्रियंका व मोनिका रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।