Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमए, एमएससी व एमकॉम में खाली सीटों पर पांच जनवरी तक दाखिले का मौका

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2021 05:35 AM (IST)

    - प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र ि ...और पढ़ें

    Hero Image
    एमए, एमएससी व एमकॉम में खाली सीटों पर पांच जनवरी तक दाखिले का मौका

    - प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने एमए, एमएससी व एमकॉम सहित कई अन्य विभागों में खाली पड़ी सीटों पर दाखिलों का एक और मौका दिया गया है। युवा इसके लिए पांच जनवरी तक प्रतीक्षा सूची में मेरिट के आधार पर दाखिले करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुवि ने वीरवार को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुवि के लोकसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि इस संबंध में सभी निदेशक, विभागाध्यक्षों को सूचित कर दिया गया है। प्रतीक्षा सूची से मेरिट के आधार पर पांच जनवरी तक दाखिले करने के निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिस विभाग या इंस्टीट्यूट में प्रतीक्षा सूची नहीं है और वहां पर सीटें रिक्त हैं। इन विभागों में उन उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने पहले आवेदन किया हुआ है और फीस जमा नहीं करा पाएं हैं। ऐसे उम्मीदवार तीन जनवरी तक संबंधित विभाग या इंस्टीट्यूट में अपने दस्तावेज जमा कराकर दाखिला प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित सभी तरह की जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें