Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल अधीक्षक की पत्नी से आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्ट्री खुलवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र जेल अधीक्षक की पत्नी को आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्टरी खुलवाने क

    By JagranEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 09:00 AM (IST)
    Hero Image
    जेल अधीक्षक की पत्नी से आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्ट्री खुलवाने के नाम पर 45 लाख की ठगी, आरोपित गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जेल अधीक्षक की पत्नी को आयुर्वेदिक दवाइयों की फैक्टरी खुलवाने के नाम पर झांसा देने के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने जेल अधीक्षक की पत्नी से 45 लाख रुपये ठगे थे। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुरुक्षेत्र के तत्कालीन जेल अधीक्षक संजय सिंह की पत्नी शशि ने दो अगस्त 2020 को शहर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि 18 अक्टूबर 2019 को महिला प्रियंका मित्तल किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से उसके पति से मिली थी। उसे बताया कि उसकी हिमाचल प्रदेश के बद्दी में आयुर्वेदिक और जैनरिक दवाइयां बनाने की फैक्टरी है। वह चैरिटी का काम करती है। आयुर्वेदिक दवाइयां चैरिटी के रूप में एप्पल मोबाइल कंपनी को भी सप्लाई करती है। उससे वे सीएसआर फंड के लिए दवाइयां देते हैं। बातचीत के दौरान कहा था कि इस मोबाइल कंपनी में बहुत ऊंचे स्तर तक जान पहचान है। उसके पति को लालच दिया कि वह एप्पल कंपनी का कोई भी प्रोडक्ट 60 से 70 प्रतिशत डिस्काउंट पर दिलवा सकती है। उसकी पहचान इस कंपनी के एग्जिक्यूटिव अधिकारी टिम कुक से है। किसी रिश्तेदार या दोस्त को इस कंपनी का कोई प्रोडक्ट चाहिए तो उसके खाते में रुपये जमा करवा दें। एक-दो सप्ताह में एप्पल प्रोड्क्टस मिल जाएंगे। इसके बाद प्रियंका मित्तल का उसके घर पर आना जाना शुरू हो गया। बाद में उसे बताया कि उसका पति दुबई में नौकरी करता है। वे आयुर्वेदिक दवाइयों का विस्तार करना चाहती है।

    शिकायत में ये लगाए थे आरोप

    शिकायत में बताया कि प्रियंका मित्तल, अतुल कुमार, पूनम जैन, सुप्रिया जैन, जय, दिनेश गर्ग, समरप्रीत सिंह ने उसे साजबाज होकर आयुर्वेदिक फैक्टरी खुलवाने की बात कही। विश्वास करते हुए उसने 45 लाख रुपये उन्हें दे दिए। पैसे देने के बाद उसे धोखाधड़ी का पता चला। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज जांच आरंभ की। धोखाधड़ी के बाद सेक्टर-चार के मकान से दंपत्ति सहित अन्य लोग भूमिगत हो गए। सेक्टर सात पुलिस चौकी के एएसआइ गुलजार सिंह व हरजीत सिंह की टीम ने मामले की जांच कर आरोपित जम्मू की इंद्रा कालोनी निवासी अतुल काक को गिरफ्तार किया। आरोपित को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ में जुटी है।