कुवि के 31 विद्यार्थियों ने पास किया फैक्ट एग्जाम
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के फोरेंसिक साइंस विषय के 31 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित फोरेंसिक एप्टीट्यूट एंड कैलिबर टेस्ट (फैक्ट एंड फैक्ट प्लस) पास किया है। गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस टेस्ट में छात्रों ने देशभर में कुवि नाम रोशन किया है।

-गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की परीक्षा - कुलपति, कुलसचिव, डीन एकेडमिक अफेयर्स, डीन फैकल्टी और विभागाध्यक्ष ने दी बधाई जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग के फोरेंसिक साइंस विषय के 31 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित फोरेंसिक एप्टीट्यूट एंड कैलिबर टेस्ट (फैक्ट एंड फैक्ट प्लस) पास किया है। गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले इस टेस्ट में छात्रों ने देशभर में कुवि नाम रोशन किया है। इस टेस्ट को पास करने वाले विद्यार्थियों को देशभर की केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में प्लेसमेंट मिलेगी। प्राणी शास्त्र विभाग की इस उपलब्धि के लिए कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह कुवि के लिए गर्व की बात है कि फोरेंसिक साइंस के विद्यार्थियों ने उच्च स्तर का टेस्ट पास करके विवि का नाम रोशन किया है। फोरेंसिक साइंस एक उभरता विषय है, जिसमें करियर की अपार संभावनाएं हैं।
विभागाध्यक्ष डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि (यूजीसी) के नेशनल एलीजिबीलिटी टेस्ट (नेट) की तर्ज पर इस टेस्ट को आयोजित किया जाता है। वर्तमान में फोरेंसिक साइंस के एक्सपर्ट की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अपनों की वास्तविक पहचान करनी हो या फिर अपराधियों को पकड़ना हो, एक फारेंसिक साइंटिस्ट हर जगह अपनी अहम भूमिका निभाता है। इस उपलब्धि पर कुलसचिव डा. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. मंजुला चौधरी, डीन फैकल्टी प्रो. स्मिता चौधरी ने भी बधाई दी है।
परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी
विभाग के 2017 बैच के कमल जैन, 2018 बैच की श्वेता जांगड़ा, गुरप्रीत कौर व शहराज खान और 2020 बैच की छात्रा भूमिका ने फैक्ट प्लस एग्जाम क्लीयर किया है। वहीं 2018 बैच की वंशिका जैन, ज्योति व देवेंद्र सिंह, 2019 बैच की पूजा कुमारी, प्रीति किरन, रेनु सहारण, गौरव राजोरिया, सिमरन, श्वेता लाठर व वर्षा यादव, 2020 बैच की शिवानी, नेहा, अजय शर्मा, भूमिका, रोहित कुमार, मेघना, चंचल त्यागी व अक्क्षी कांबोज ने फैक्ट एग्जाम पास किया है। 2021 बैच की अंजलि, नेहा, विशाल सैनी, दीपिका वत्स तथा 2022 बैच के अंकुश, नीलम शर्मा, प्रीति मलिक, नैन्सी धीमान व तथा गरिमा ने टेस्ट पास किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।