Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुकुल के 25 छात्र एनडीए की लिखित परीक्षा में पास

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 10 May 2022 04:34 PM (IST)

    गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्माचारियों ने एनडीए की लिखित परीक्षा में अपनी अलग छाप छोड़ी है। अप्रैल में हुई एनडीए की परीक्षा में गुरुकुल के 25 छात्र सफल हुए हैं। जो देश के विभिन्न स्थानों पर अब एसएसबी इंटरव्यू में जाएंगे।

    Hero Image
    गुरुकुल के 25 छात्र एनडीए की लिखित परीक्षा में पास

    -गुरुकुल के संरक्षक व गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने दी शुभकामनाएं -लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी एसएसबी के साक्षात्कार में होंगे शामिल जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गुरुकुल कुरुक्षेत्र के ब्रह्माचारियों ने एनडीए की लिखित परीक्षा में अपनी अलग छाप छोड़ी है। अप्रैल में हुई एनडीए की परीक्षा में गुरुकुल के 25 छात्र सफल हुए हैं। जो देश के विभिन्न स्थानों पर अब एसएसबी इंटरव्यू में जाएंगे। गुरुकुल के संरक्षक एवं गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुरुकुल परिवार को शुभकामना प्रेषित की है। गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग, मुख्य अधिष्ठाता राधाकृष्ण आर्य, निदेशक व प्राचार्य कर्नल अरुण दत्ता, सह प्राचार्य शमशेर सिंह सहित एनडीए के एसएसबी इंस्ट्रक्टर सूबेदार एसके मोहंती, फिजिकल इंस्ट्रक्टर सूबेदार बलवान सिंह व मुख्य संरक्षक संजीव आर्य ने भी सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नल अरुण दत्ता ने बताया कि आचार्य देवव्रत के सपनों को साकार करने के लिए गुरुकुल की पूरी टीम कटिबद्ध है और उन्हीं के दिव्य मार्गदर्शन में गुरुकुल कुरुक्षेत्र की एनडीए विग के छात्र हर बार बेहतर प्रदर्शन करते आ रहे हैं। 10 अप्रैल को एनडीए की लिखित परीक्षा में गुरुकुल के अभिषेक वर्मा, अभयनूर शर्मा, अजय, अमीश सिंह, अरुण चौहान, कंवर प्रशान्त, कुशल, मौसम, नीरज, पंचम कुमार, प्रथम कुमार राय, सोनू कुमार, उत्पल कुमार, विवेकानंद कौशिक, अभय सिंह, अभय, आदित्य, अमन नांदल, हर्ष बाकुंरा, हनी कुमार, रोहित कुमार, प्रभात कुमार, सुमिदर और शक्ति सिंह, हिमांशु सिन्हा ने सफलता प्राप्त की।

    उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर नहीं है कि गुरुकुल के इतने छात्रों ने एनडीए की परीक्षा पास की है। इससे पहले भी गुरुकुल के छात्र यह कीर्तिमान अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि नवंबर 2021 में लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण गुरुकुल के तीन छात्र राहुल, विशाल और रुद्राक्ष राणा एसएसबी क्लीयर कर चुके हैं और जल्दी ही इन छात्रों की लेफ्टिनेंट के लिए ट्रेनिग शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर एनडीए विग से विपिन कुमार व प्रकाश जोशी भी मौजूद रहे।