सामाजिक विषयों पर प्रस्तुत किए नुक्कड़ नाटक
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : गीता जयंती समारोह के अवसर पर मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर की ओर से लोगों ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
गीता जयंती समारोह के अवसर पर मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर की ओर से लोगों में सामाजिक विषयों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ब्रह्मसरोवर के भीम घाट पर प्रत्येक दिन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए जा रहे हैं। न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए जा रहे नुक्कड़ नाटक गीता जयंती का अवलोकन करने आए लोगों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों के प्रति भी जागरूक कर रहे हैं। जहां गीता जयंती के पहले दिन न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने यातायात के नियमों से अवगत कराता विकास शर्मा द्वारा निर्देशित नुक्कड़ नाटक क्यूं खुद मौत मांगते हो प्रस्तुत किया, वहीं दूसरे दिन पानी बचाओ का संदेश देने वाला हरियाणवी हास्य लघु नाटक नीर के फकीर का मंचन किया गया।
प्रति दिन अलग-अलग विषय पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दे रहे न्यू उत्थान थियेटर ग्रुप के कलाकारों ने गीता जयंती के तीसरे दिन स्वच्छ भारत के संदेश को दर्शाते हुए नाटक गंद का प्रबंध प्रस्तुत किया। मल्टी आर्ट कल्चरल सेंटर के सहयोग से दी जा रही प्रस्तुतियों द्वारा गीता जयंती के आने वाले दिनों में नशा, बाल विवाह तथा भ्रुणहत्या जैसे विषयों पर भी प्रकाश डाला जाएगा, ताकि गीता जयंती पर घूमने आए पर्यटक मनोरंजन के साथ-साथ इन नाटकों से कुछ सीख ले सकें। विकास शर्मा के निर्देशन में तैयार इन नाटकों की ब्रह्मसरोवर पर घूमने आए लोगों द्वारा भरपूर सराहना की जा रही है। नाटक प्रस्तुत करने वाले कलाकारों में मुख्य रूप से पारूल कौशिक, संध्या शर्मा, साजन कालड़ा, शिवानी पराशर, विकास शर्मा, रिषव झा, दीपक जांगड़ा, आयुष हाण्डा, नरेश, प्रीति मैहला, महक माल्या, ज्योति वैद्य, संयम नागवान, राधारमन, वासू शर्मा, आशीष व अंजलि शर्मा शामिल थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।