लड्डू गोपाल को झूला झुलाने की लगी रही होड़
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी वासियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को दिनभर श
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी वासियों ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को दिनभर श्रीराधा-कृष्ण नाम की माला जपी। मंदिरों में बाल गोपाल जी के स्वरूप को पालने में स्थापित किया गया। उसके बाद व्रतधारी श्रद्धालुओं ने उन्हें झूला झुलाया और पूजा की। सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही। विभिन्न धार्मिक संस्थाओं ने नगर में शोभायात्राएं आयोजित कीं। कहीं माखन मटकी फोड़ी गई तो कहीं संकीर्तन का आयोजन किया गया। शाम को ब्रह्मसरोवर परिक्रमा स्थित मंदिरों में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा रहा। लंबी कतारों में खड़े श्रद्धालु बाल गोपाल जी को एक बार झूला झुलाने के लिए घंटों इंतजार करते नजर आए। नन्हें बच्चे श्रीराधा कृष्ण की वेशभूषा में फोटो ¨खचवाने के लिए आतुर दिखे।
इस बार भाद्र पक्ष की अष्टमी तिथि में रोहिणी नक्षत्र के संयोग ने इसकी महत्ता को और ज्यादा बढ़ा दिया, जबकि गीतोपदेश नगरी ज्योतिसर में पौराणिक वट वृक्ष पर पूजा करने वाले श्रद्धालुओं का तांता दिन भर लगा रहा।
बिरला मंदिर में सुबह से सायं तक श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया और मन्नतें मांगी। गीता की जन्म स्थली ज्योतिसर तीर्थ पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की। श्रद्धालुओं ने गीता के साक्षी वट वृक्ष का पूजन किया और सुख-समृद्धि की कामना की। इसके अलावा विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण को झूला झुलाया। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के सेवा केंद्र पर जन्माष्टमी श्रद्धाभाव से मनाई गई। माउंट आबू से आई ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने बताया कि श्रीकृष्ण सोलह कलाओं से संपन्न थे। आज भी सब में कलाएं हैं, लेकिन उन कलाओं के साथ पवित्रता नहीं है। ब्रह्माकुमारी नीलम बहन का जन्म स्थान झांसा है और अब माउंट आबू में रहती हैं। केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके सरोज बहन ने बीके नीलम बहन का जन्माष्टमी के सुअवसर पर कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया। पूजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल पिपली में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों ने अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छोटे-छोटे बच्चों ने कृष्ण लीला की झांकियां निकाली और माखन मटकी फोड़ने का स्वांग किया।
माता वैष्णो देवी विद्या मंदिर सीनियर सैकेंडरी स्कूल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूल में कान्हा जी के बाल स्वरूप को झूला झुलाया गया। स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका रोहिला ने बताया कि बच्चों ने राधा कृष्ण के परिधान में भजनों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। स्कूल प्रबंधक सुखराम सैनी ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी। माउंट लिटरा जी स्कूल में भी जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। ¨प्रसिपल अतुल जग्गा ने सभी बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई दी। भारत इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल धुराला में भी जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम मनाया गया।
बॉक्स
फोटो संख्या : 35
बच्चों को राधा-कृष्ण बनाने का क्रेज
लाडवा : क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। लोगों में जहां अपने बच्चों को राधा-कृष्ण बनाने का क्रेज दिखा, जबकि इस क्रेज का दुकानदारों ने खूब फायदा भी उठाया। जिस घर में भी छोटा बच्चा था, उन्होंने उसे राधा या कृष्ण के रूप में सजा रखा था। स्कूलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। लाडवा के सुगनी देवी आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित राधा-कृष्ण बनो प्रतियोगिता में प्रतिभा व हर्षिता सबसे सुंदर राधा व कृष्ण के रूप में चुना गया। डांस प्रतियोगिता में गुरुकीरत ने प्रथम, रिया ने द्वितीय व मांशी ने तृतीय स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रधानाचार्या मीनाक्षी छाबड़ा, प्रोमिला अरोड़ा, डॉ. सुदेश कुमारी ने पुरस्कृत किया। ओपीजी मेमोरियल स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में प्री-नर्सरी का शुभ, नर्सरी के संयम, कनिका व जिया सबसे सुंदर राधा व कृष्ण बनकर आए थे। यूनिक शिक्षा निकेतन में प्रामिरी ¨वग के सभी बच्चे राधा-कृष्ण बनकर पहुंचे थे, जिन्होंने आपस में खूब डांस किया। उपप्रधानाचार्या बबीता शर्मा ने बच्चों को जन्माष्टमी के महत्व के बारे में बताया। किडजी, मथाना के एचसी मेमोरियल स्कूल में बच्चों ने दही हांड़ी फोड़कर जन्माष्टमी मनाई। मून स्टार स्कूल के संचालक आरिफ ने बताया कि उनके स्कूल में सभी बच्चे राधा-कृष्ण की वेशभूषा में आए थे। निवारसी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भी बच्चों ने मिलकर जन्माष्टमी का पर्व मनाया। मंदिरों में इसके चलते सुबह से ही श्रद्धालुओं का मत्था टेकने के लिए तांता लगा रहा। जन्माष्टमी के चलते सभी मंदिरों को सुंदर ढंग से सजाया गया था।
बॉक्स
फोटो संख्या : 36
भगवान कृष्ण के जीवन मिलतीं प्रेरणाए
बाबैन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में शिवालय मंदिर की ओर से शोभायात्रा निकाली गई। श्रीराधा कृष्ण जी की मनमोहक झांकियां निकाली गई। शिवालय मंदिर के महंत त्रिकाल गिरि महाराज ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के जीवन व दर्शन से मानव को अनेक प्रेरणाएं मिलती है। गांव बीड़ कालवा में एक उम्मीद एक किरन युवा विकास मंडल की ओर से गांव में श्रीजन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया है। युवा विकास मंडल के अध्यक्ष र¨वद्र कुमार ने इस धार्मिक अनुष्ठान की देखरेख की, जबकि क्षिणमुखी हनुमान मंदिर रामसरन माजरा के परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जी की मटकी फोड़ने की रस्म अदा की गई। रामसरन माजरा, बरगट शाहपुर और बीड़ सूजरा में वार्षिक भंडारों का आयोजन किया गया।
बॉक्स
फोटो संख्या : 37
भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु
इस्माइलाबाद में कह दो कन्हैया से., यशोदा का नंद लाला.. और तुम बंसी बजाते हो.. आदि भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। समां था श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रीसनातन धर्म मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से आयोजित विशाल शोभायात्रा का। इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ। नया मंदिर से आयोजित शोभायात्रा का गोसेवा समिति, गुरू गोरख नाथ धाम, गुरु गोरख नाथ मार्केट, श्री हुनमान मंदिर बस स्टैंड ने जगह जगह जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में राधा कृष्ण, शिव पार्वती, कन्हैया सुदामा की झांकियां दर्शनीय रही। कथावाचक छबीले छैल बिहारी ने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्री कृष्ण भजनों की अमृत वर्षा की। भजन मंडलियों ने भगवान श्री कृष्ण के बाल्यकाल को सुरों के माध्यम से पेश किया। इस मौके पर समिति के प्रधान विनोद पपनेजा, नरेश बंसल, सतीश बंसल, संजय, युधिष्ठिर कौशल, जय प्रकाश जिन्दल, राजेश कंसल, पी एल कोचर, हेमराज ¨सगला आदि थे। विकास नगर में राधा कृष्ण मंदिर, वार्ड तीन में श्री राधे कृष्ण मंदिर और पुराना बाजार के नया शिव मंदिर में सवेरे से ही श्रद्धालुओं की कतारें लगनी आरंभ हो गई। श्रद्धालुओं ने कान्हा को झूला झूलाने की रस्म निभाई। इन मंदिरों में दिन भर भजन कीर्तन जारी रहा। देर शाम को मंदिरों में चहल पहल अधिक नजर आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।