देश भक्ति से ओत प्रोत होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति के कार्यक्रमों से ओत-प्रोत होगा। सम
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :
स्वतंत्रता दिवस समारोह देशभक्ति के कार्यक्रमों से ओत-प्रोत होगा। समारोह की अंतिम रिहर्सल में देशभक्ति के गीतों व नारों से द्रोणाचार्य स्टेडियम गूंज उठा। स्वतंत्रता दिवस को रंगमय बनाने का कार्य विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए करेंगे। विभिन्न स्कूलों के 810 विद्यार्थियों ने पीटी शो का प्रदर्शन करेंगे।
उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने पीटी शो, योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल को देखा और कमियों को दूर करने के लिए टीम इंचार्ज को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। स्वतंत्रता दिवस राष्ट्रीय पर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्रोणाचार्य स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज लहराएंगे और प्रदेशवासियों को अपना संदेश भी देंगे। उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन ने पीटी शो और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अंतिम रिहर्सल देखने के उपरांत शिक्षा विभाग के अधिकारी और स्कूलों की टीमों के इंचार्ज को कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी स्कूलों की टीमें अपने-अपने स्कूलों में जाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों
का अभ्यास करें। अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम में मंच का संचालन सेवा निवृत डीआईपीआरओ देवराज सिरोहीवाल, डॉ. मोहित गुप्ता ने किया। इस मौके पर एडीजीपी अकिल, आईजी हनीफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक सिमरदीप ¨सह, एडीसी प्रभजोत ¨सह, एसडीएम सतबीर कुंडु, सीटीएम डॉ. पूजा भारती, डीआईपीआरओ सुनील कुमार मौजूद थे।
बॉक्स
घुड़सवारी रहेगी आकर्षण का केंद्र
स्वतंत्रता दिवस समारोह पर इस वर्ष द्रोणाचार्य स्टेडियम में हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन से आए पुलिस विभाग के प्रतिभागी शानदार घुड़सवारी का प्रदर्शन करेंगे। यह घुड़सवारी आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा हरियाणा पुलिस का बैंड भी परेड की शोभा बढ़ाएगा।
बॉक्स
किन-किन स्कूलों की होगी प्रस्तुति
स्वतंत्रता दिवस को रंगमय बनाने का कार्य विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए करेंगे। सहारा काम्प्रिहेंसिव पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी राजस्थानी लोक नृत्य, विजडम वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी देशभक्ति नृत्य, गुरू नानक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं गिद्दा, डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल का भांगड़ा और राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थानेसर की छात्राएं हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत करेंगी।
बॉक्स
पुलिस के खिलाड़ी प्रस्तुत करेंगे आसन
अंतरराष्ट्रीय योगा खिलाड़ी एवं हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर वीरभान व सब-इंस्पेक्टर गीता इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह पर चक्रासन, व्याग्रासन, नटराज आसन, वृश्चिक आसन, भूम आसन, अष्ट्रावक आसन, हनुमान आसन, एकहस्त मयूर आसन, हैंडस्टैंड में पदमआसन, तांडव आसन की प्रस्तुति देंगे। इंस्पेक्टर वीरभान छह बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुके हैं और तीन बार भारत योगा सम्राट उपाधि से नवाजा जा चुका है। सब-इंस्पेक्टर गीता छह बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता और एक बार अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक हासिल कर चुकी है।
बॉक्स
एएसपी संभालेंगे परेड की कमांड
पुलिस अधीक्षक सिमरदीप ¨सह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर परेड की कमांड एएसपी जश्नदीप ¨सह रंधावा आइपीएस संभालेंगे। इसके अलावा हरियाणा महिला पुलिस की टुकड़ी का नेतृत्व पीएसआई अनीता, एचएपी पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व एएसआई सुनील कुमार, हरियाणा पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व
एसआई भीम ¨सह, होमगार्ड पुलिस टुकड़ी का नेतृत्व एसआई प्रताप ¨सह, गुरुकुल सीनियर डिविजन का नेतृत्व सार्जेंट देवेश, गुरुकुल जुनियर डिविजन का नेतृत्व सार्जेंट सिवाच, अग्रसेन पब्लिक स्कूल की जुनियर डिविजन टुकड़ी का नेतृत्व सार्जेंट सेजल वधवा, प्रजातंत्र के प्रहरी अग्रसेन स्कूल की टुकड़ी का नेतृत्व हर्ष नैन, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की टुकड़ी का नेतृत्व जश्नप्रीत ¨सह करेंगे।
बॉक्स
पीटी शो में 810 विद्यार्थी लेंगे भाग
स्वतंत्रता दिवस समारोह में आठ से ज्यादा स्कूलों के 810 विद्यार्थियों ने पीटी प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा पूजा मॉडल स्कूल के विद्यार्थी लेजियम, आर्य स्कूल के विद्यार्थी डम्बल, विजडम वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थी योगा, गुरुकुल के विद्यार्थी मलखंब की प्रस्तुति देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।