Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाबालिग लड़की के मामले में संघर्ष समिति ने किया जोरदार प्रदर्शन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 10:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : अपहृत नाबलिग लड़की का सुराग लगाने के लिए संघर्ष समिति के बैनर तले सै

    जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

    अपहृत नाबलिग लड़की का सुराग लगाने के लिए संघर्ष समिति के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने सोमवार को लघु सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि नाबालिग लड़की के अपहरणकर्ताओं का जल्दी पता लगाए जाए और इस मामले में दो लाख रुपए की इनाम की राशि घोषित की जाए। प्रदर्शनकारियों ने अब तक की पुलिस कार्रवाई पर असंतोष जताई। संबंधित संघर्ष समिति ने एक ज्ञापन उपायुक्त सीजी रजिनिकांतन को सौंपा, जिसमें नाबालिग लड़की का पता लगाने के लिए जांच को ओर तेज करने की अपील की गई। इससे पूर्व संघर्ष समिति के सदस्य सेक्टर 10 के पार्क में इकट्ठे हुए और वहां से मार्च पास्ट करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संघर्ष समिति के बैनर के तले सैकड़ों नागरिकों ने सेक्टर 3 से अगवा लड़की के मामले में सोमवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लघु सचिवालय के सामने लगभग एक घंटे तक प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा और नाबालिग लड़की का सुराग लगाने के लिए प्रशासन से मांग की। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जनसंघर्ष मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश कुमारी एडवोकेट, सेक्टर 2 वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पवन चौधरी, मंच की वरिष्ठ सदस्य ऊषा कुमारी ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जनसंघर्ष मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सुदेश कुमारी एडवोकेट ने सेक्टर 3 से 14 अप्रैल को अगवा हुई नाबालिग लड़की की घटना को शर्मनाक करार दिया। उन्होंने पुलिस की कार्रवाई पर भी सवालियां निशान लगाते हुए कहा कि 14 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक किसी भी मुकाम तक नहीं पहुंची है। पुलिस ने अभी तक इस मामले में जांच के अलावा कुछ नहीं किया है। उन्होंने कहा कि गरीब की लड़की होने के नाते पुलिस सरगर्मी से जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं अभियान को हवा दे रहे है मगर कुरुक्षेत्र में गरीब की बेटी 14 दिन से गायब है। ऐसे में ऐसे अभियान शुरु करने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर लड़की का कोई सुराग नहीं लगा तो जनसंघर्ष मंच आंदोलन को ओर तेज करते हुए सड़कों पर जाएगा। पवन चौधरी ने घटना की ¨नदा करते हुए कि सेक्टरों में रहने वाले लोग भी अपने को असुरिक्षत समझ रहे है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को बहुत पहले ही सेक्टरों में पुलिस की सुरक्षा बढ़ाने की गुहार लगाई थी। अगर प्रशासन सुरक्षा बढ़ाता तो इस प्रकार की घटना की पुर्नावृत्ति नहीं होती। प्रदर्शनकारियों को मंच की वरिष्ठ नेता ऊषा कुमारी, कविता विद्रोही, चंद्ररेखा, फूल ¨सह गौतम, मनरेगा मजदूर यूनियन के प्रचार सचिव सोमनाथ, निर्माण कार्य मजदूर मिस्त्री यूनियन के प्रधान करनैल ¨सह सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए नाबालिग लड़की का पता लगाने की बात रखी। इस मौक पर रघुबीर गर्ग, बच्चू लाल, चंदन, सुभाष गोयल व लड़की के परिजन भी मौजूद रहे। उपायुक्त सीजी रजनीकांतन ने संघर्ष समिति को आश्वासन दिया है कि लड़की का पता लगाने के लिए पुलिस को कड़े निर्देश जारी किए गए है। उन्होंने संघर्ष मंच की इस बात पर भी सहमति जताई कि इनाम की राशि 50 हजार से 5 लाख रुपये की जाए। इस बारे में पुलिस अधीक्षक से विचार करके घोषणा की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने संघर्ष समिति को भरोसा दिलाया कि लड़की के मामले में वे उनके साथ है। लड़की के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी उपायुक्त ने आश्वासन दिया।

    छोटी बच्चियों ने भी प्रदर्शन में भाग लेकर सबका मन मोहा

    नाबालिग लड़की के मामले को लेकर प्रदर्शन में छोटी बच्चियां भी पीछे नहीं रही। लघु सचिवालय के सामने हो रहे संघर्ष समिति के प्रदर्शन में कई छोटे-छोटे बच्चों ने भी भाग लेकर वहां खड़े लोगों का मन पसीजा दिया। कई लोग तो इन छोटे बच्चों के मुंह से जोरदार नारेबाजी होती देख कर दंग रह गए।