Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 हजार उपभोक्ताओं में से केवल 1200 ने दिए आधार कार्ड के नंबर

    By Edited By:
    Updated: Sun, 01 Dec 2013 01:18 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, शाहाबाद : क्षेत्र के 21 हजार रसोई गैस उपभोक्ताओं में से मात्र 1200 ने आधार कार्ड जमा के नंबर संबंधित एजेंसी में दिए हैं। अन्य उपभोक्ता ने आधार कार्ड जमा नहीं कराए हैं। इससे उनको रसोई गैस उपलब्ध होने में परेशानी पैदा हो सकती है। सभी उपभोक्ताओं को 962 रुपये खर्च कर सिलेंडर लेना पड़ेगा और सब्सिडी उपभोक्ता के खाते में जमा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहाबाद की तीन गैस एजेंसियों में शनिवार को कामकाज ठप रहा और उपभोक्ता परेशान दिखाई दिए। तीनों गैस एजेंसियों में लगभग 32 हजार गैस उपभोक्ता है और एक अनुमान के अनुसार लगभग दो हजार लोगों के फार्म एजेंसी और बैंक में जमा हो चुके है। ऐसे में लगभग बकाया 30 हजार उपभोक्ता सरकार की इस नई योजना से वंचित होते दिखाई दे रहे है। अब गैस एजेंसियां केवल दिन के 12 बजे तक ही पर्ची काटती है और उसके बाद उपभोक्ता को दोपहर चार बजे तक सिलेंडर उठाना होता है, क्योंकि गैस एजेंसी संचालकों को शाम छह बजे तक डे एंड की रिपोर्ट भेजनी होती है। ऐसे में जो उपभोक्ता किसी कारणवश सिलेंडर की डिलीवरी नहीं ले पाता तो उसकी पर्ची रद हो जाती है। ऐसा होने पर उपभोक्ता को दोबारा बुकिंग कराकर पर्ची कटवानी होगी। गैस एजेंसी संचालकों को भी पर्चियों का मिलान करना होता है और रद पर्चियों को दोबारा कंप्यूटर में चढ़ाना होता है। इस प्रक्रिया में करीब सौ से ऊपर पर्चिया रद हो रही है। ऐसे सिस्टम में होम डिलीवरी में भी दिक्कत आ रही है, क्योंकि एजेंसी के पास एक दिन में पांच सौ सिलेंडर की बुकिंग हो जाए तो गैस एजेंसी संचालकों को एक दिन में पांच सौ सिलेंडर होम डिलीवरी देना मुश्किल है। गैस कंपनियों ने बुकिंग का सिस्टम ऑनलाइन कर दिया है, लेकिन सही कार्य न होने के चलते उपभोक्ता व एजेंसी संचालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

    कहां कितने गैस उपभोक्ता

    शाहाबाद स्थित कान्फेड गैस एजेंसी में लगभग 5200 उपभोक्ता है और लगभग तीन सौ उपभोक्ताओं ने अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराई है। रणबीर गैस एजेंसी में लगभग 16 हजार उपभोक्ता है और लगभग सात सौ लोगों ने अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा कराई है। इसी प्रकार मोहित इडेन गैस एजेंसी में 11 हजार उपभोक्ता है और लगभग सात सौ लोगों ने आधार कार्ड जमा कराए है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर