आइआइएचएस में बीसीए की 60 सीटों पर दाखिले के लिए पहुंचे 1073 आवेदन
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में 1500 के करीब सीटों पर दाखिलों के लिए 6777 आवेदन पहुंचे हैं।
- आज जारी होगी पहली मेरिट सूची
- 1500 के करीब सीटों पर 6777 आवेदन पहुंचे, 26 अगस्त को जारी होगी पहली मेरिट सूची जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज (आइआइएचएस) में 1500 के करीब सीटों पर दाखिलों के लिए 6777 आवेदन पहुंचे हैं। इनमें बीसीए की 60 सीटों पर दाखिलों के लिए 1073 आवेदन पहुंचे। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में दाखिलों को लेकर युवाओं में कंप्यूटर शिक्षा को लेकर रुझान बढ़ा है। इतना ही नहीं बीए की 460 सीटों पर दाखिलों के लिए भी 2449 आवेदन पहुंचे हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीरवार को पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।
कुवि के आइआएचएस में दाखिलों को लेकर युवाओं में शुरू से ही क्रेज रहता है। आइआइएचएस में दाखिलों को लेकर हर बार सीटों के मुकाबले कई गुना अधिक आवेदन पहुंचते रहे हैं। गत वर्ष भी 1400 के करीब सीटों पर दाखिलों के लिए 10 हजार के लगभग आवेदन पहुंचे थे।
पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू
इस बार कुवि आइआइएचएस में पहली बार राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत दाखिले होंगे। आइआइएचएस में शैक्षणिक सत्र 2022-23 से ही एनईपी 2020 को पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। इसके लिए नया पाठ्यक्रम तैयार कर विद्यार्थियों को विषय चयन के लिए करीब 14 विकल्प दिए गए हैं।
अलग-अलग पाठ्यक्रम में पहुंचे आवेदन
पाठ्यक्रम आवेदन सीट
बीए 2449 460
बीएससी 1795 480
बीसीए 1073 60
बीकाम 1000 120
बीटीएम 165 40
बीएससी (होम साइंस) 69 40
एमएससी (बायो-टेक्नोलाजी) 109 20
एमएससी (आनर्स-इक्नोमिक्स) 60 20
एमएससी (इंजीनियरिग-फिजिक्स)57 20 पहली मेरिट सूची कल होगी जारी
इंस्टिट्यूट आफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज के प्राचार्य डा. संजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्थान में दाखिलों को लेकर अंतिम समय तक 6777 आवेदन पहुंचे हैं। पहली मेरिट सूची 26 अगस्त को जारी की जाएगी। संस्थान की ओर से दाखिलों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।