गायन में अखिल व डांस में निधि की टीम प्रथम
जागरण संवाद केंद्र, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग के छात्रों द्वारा आरके सदन में आयोजित सुरताल सास्कृतिक कार्यक्रम में गायन प्रतियोगिता में अखिल ने प्रथम स्थान, चीनू ने द्वितीय हासिल किया। ग्रुप डास में प्रथम स्थान निधि की टीम ने तथा द्वितीय स्थान आकाक्षा की टीम ने हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर कुवि कुलसचिव प्रो. एम के जैन ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।
प्रतियोगिता के एकल नृत्य मुकाबलों में सोनम ने अपनी प्रस्तुति से सबको मंत्रमुगध कर दिया तथा द्वितीय स्थान प्रीति ने हासिल किया। कविता पाठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संदीप की क्रातिकारी प्रस्तुति ने हासिल किया तथा कुसुम की प्रस्तुति द्वितीय रही।
इस अवसर पर कुलसचिव ने विभाग की गतिविधियों की सराहना की तथा छात्रों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय सेमिनार में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। उन्होनें विभाग के छात्रों एवं शिक्षकों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विभाग की उन्नति के हेतू प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा रगारग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल डॉ. अनूप लाठर एवं डॉ. प्रवीण कादयान थी। विभाग के चेयरमैन प्रोफेसर हवा सिंह ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए सफल आयोजन पर बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रो. नरेंद्र सिंह, प्रो.नीलम रानी, डॉ. तेजेंद्र शर्मा, डॉ. सुभाष चंद्र, रश्मि चौधरी, अनिद अली, रोमा, करमजोत, इना, मनीषा, भारती, उषा, नीतू, नीरज, दिव्या, सोनम, सचिन, अखिल, नितिन आदि उपस्थित रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।