हरियाणा: छोटा भाई नहर में कूदा तो बचाने के लिए बड़े भाई ने भी लगा दी छलांग, तेज बहाव में दोनों डूबे; शादी की थी तैयारी
करनाल के मूनक हेड पर हांसी ब्रांच नहर में एक दुखद घटना में दो भाइयों की डूबने से मौत हो गई। छोटे भाई ने आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगाई जिसके बाद बड़ा भाई उसे बचाने के लिए कूदा। दोनों पानी के तेज़ बहाव में बह गए। पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें उनकी तलाश कर रही हैं।
जागरण संवाददाता, करनाल। मूनक हेड पर हांसी ब्रांच नहर में दो भाई डूब गए। पहले छोटे भाई ने सुसाइड करने के लिए नहर में छलांग लगा दी तो उसे बचाने के लिए बड़ा भाई भी नहर में कूद गया।
बहाव तेज होने के कारण दोनों ही नहर में डूब गए। मूनक थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एसडीआरएफ की टीम ने नहर में दोनों भाइयों की तलाश शुरू कर दी है। शहर की मंगल कालोनी निवासी रामनिवास ने बताया कि उसका सबसे छोटा बेटा मुकुल (21) एसी की सर्विस करता है।
वह रविवार को एसी सर्विस के लिए गया हुआ था। रविवार शाम को उसके बेटे ने फोन कर उसे कहा कि पापा मैं आखरी बार बात कर रहा हूं। मैं इस समय मूनक हेड पर हूं।
यह सुनकर वह घबरा गया तो उसने अपने बड़े बेटे विशाल, विशाल के चाचा सोमपाल, चचेरे भाई शुभम और मुकुल के दो दोस्त मूनक नहर हेड पर पहुंचे। वहां मुकुल नहर के किनारे बैठा था तो उसने अपने भाई विशाल को देखकर नहर में छलांग लगा दी।
नहीं मिले शव
उसे बचाने के लिए विशाल भी उसके पीछे नहर में कूद गया, लेकिन पानी के तेज बहाव में वे दोनों डूब गए। इन दोनों को बचाने के लिए अन्य लोगों ने भी प्रयास किया, लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था तो वह उन दोनों भाइयों को बचा नहीं पाए। देर शाम तक दोनों भाइयों के शव नहर से बरामद नहीं हुए।
मुकुल की शादी की थी तैयारी
रामनिवास के तीन बेटे थे। विशाल (26) उसका सबसे बड़ा बेटा था, जो एक प्राइवेट बैंक में कर्मचारी था। विशाल की तीन साल पहले शादी हुई थी, उसका एक साल का बेटा भी है।
दूसरे बेटे साहिल की भी शादी की हुई है। उसका भी एक बेटा है। अब सबसे छोटे बेटे मुकुल की शादी करनी थी। बता दें कि रामनिवास की पत्नी की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी। वह भी एसी सर्विस का काम करता है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
मूनक थाना प्रभारी राजपाल का कहना है कि दोनों सगे भाइयों के डूबने की सूचना मिली थी। दोनों की तलाश जारी है। पुलिस की टीमें और एसडीआरएफ की टीमें तलाश रही हैं। अभी वो नहीं मिले हैं। मुकुल ने नहर में छलांग क्यों लगाई, यह जांच का विषय है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।