Updated: Mon, 08 Sep 2025 08:08 PM (IST)
करनाल में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के मंच पर हुड्डा समर्थकों का दिखना हरियाणा कांग्रेस में एक महत्वपूर्ण बदलाव का संकेत है। कई नेताओं ने सैलजा के नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया। कुलदीप शर्मा ने कांग्रेस की एकता पर जोर दिया जबकि सैलजा ने सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। यह घटनाक्रम हरियाणा कांग्रेस में संभावित नेतृत्व परिवर्तन की ओर इशारा करता है।
जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा कांग्रेस में बदलाव की बड़ी सुगबुगाहट के बीच करनाल में बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। सिरसा से कांग्रेस की सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा के मंच पर पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह के खास समर्थक न केवल नजर आए, बल्कि सैलजा की हां में हां मिलाते नजर आए।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इतना ही नहीं कई नेताओं ने तो नेतृत्व बदलकर कुमारी सैलजा के नेतृत्व में काम करने का संकल्प लिया। मौका था एचएसएससी के पूर्व सदस्य ललित बुटाना के यहां कार्यक्रम का। इस मौके पर कुमारी सैलजा पहुंची थी। यहां पर हुड्डा के समर्थक पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक सुमिता सिंह, पूर्व विधायक राजरानी पूनम, जयपाल मान समेत रघबीर संधू समेत अन्य नेता मौजूद रहे।
यह पहली बार है कि हुड्डा समर्थक नेताओं ने कुमारी सैलजा के साथ मंच सांझा किया हो। इससे पहले पूर्वज्ञ विधायक शमशेर गोगी को छोड़कर सभी नेता कार्यक्रमों से दूरी बनाते नजर आए थे, लेकिन रविवार को सभी नेताओं ने फूल मालाओं के साथ कुमारी सैलजा का स्वागत किया। रघबीर संधू ने तो यहां तक दिया कि पहले वे हुड्डा के नेतृत्व में पार्टी को मजबूत करने में लगे थे और अब सैलजा के नेतृत्व में वही काम करेंगे।
हमने अपना नेता बदल दिया है, डंडा और झंडा वही है। गौर हो कि संगठन गठन को लेकर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के बाद अब प्रदेशाध्यक्ष को भी बदला जाना है। संभावना जताई जताई जा रही है कि दोबारा से कुमारी सैलजा को प्रदेश की कमान दी जा सकती है।
राजनीति में नाराजगी स्थायी नहीं होती: कुलदीप शर्मा
कुमारी सैलाज के कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि राजनीति में नाराजगी स्थायी नहीं होती। समय-समय पर मतभेद और मनमुटाव होना स्वाभाविक है, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह एकजुट है।
उन्होंने कहा कि चाहे हुड्डा हों या सैलजा, सबका लक्ष्य कांग्रेस को मजबूत करना है। वहीं, पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि हम सभी कांग्रेस नेताओं का स्वागत करते आए हैं। कांग्रेस एक परिवार की तरह है।
अगर कोई नेता करनाल आता है, तो वे सब उस कार्यक्रम में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष चाहे जो भी बने, वे उसका स्वागत करेंगी। सुमिता सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि वे हुड्डा से नाराज नहीं हैं।
सहयोग के लिए सभी का शुक्रिया: कुमारी सैलजा
प्रदेशाध्यक्ष बनने के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि ये हाईकमान के फैसले हैं और इस बारे में हाईकमान ही जानता है। नेता बदलने या नेतृत्व को लेकर जो भी निर्णय होंगे, वे कांग्रेस हाईकमान तय करेगा। जहां तक कार्यक्रम में सभी नेताओं के एकजुटता के सवाल पर कहा कि सहयोग और आशीर्वाद देने के लिए सभी का शुक्रिया। कांग्रेस की मजबूती के लिए सभी मिलकर काम कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।