Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IPS पूरन कुमार से आखिर क्यों मिलने पहुंचा था शराब ठेकेदार, किस बात के डर से तय किया था मंथली पेमेंट?

    Updated: Thu, 09 Oct 2025 11:52 AM (IST)

    रोहतक में एक शराब ठेकेदार ने आईजी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठेकेदार का आरोप है कि हेड कांस्टेबल सुशील कुमार ने उसे आईजी वाई पूरन कुमार से मिलवाया और शराब का ठेका चलाने के लिए मंथली देने की बात कही। ठेकेदार ने सुशील कुमार पर ढाई लाख रुपये की मंथली मांगने का आरोप लगाया है और भाऊ गैंग से फिरौती और जान से मारने की धमकी मिलने की भी बात कही है।

    Hero Image

    IPS पूरन कुमार से आखिर क्यों मिलने पहुंचा था शराब ठेकेदार (File Photo)


    जागरण संवाददाता, रोहतक। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के साथियों की शराब ठेके में हिस्सेदारी डाले जाने और फिर उससे जान का खतरा होने के डर से पहली बार शराब ठेकेदार आइजी आफिस गया था।

    पुलिस को दी शिकायत में भी शराब ठेकेदार ने स्पष्ट कहा कि हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार ने ही आइजी से मिलवाने ऑफिस में बुलाया था और कहा था कि शराब ठेके का काम करना है तो आइजी साहब को मंथली देनी पड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहीं से विवाद शुरू हुआ। इसी बात को लेकर शराब ठेकेदार की ओर से तत्कालीन आइजी वाई पूरन कुमार के कार्यालय में तैनात सुशील कुमार के खिलाफ अर्बन एस्टेट में केस दर्ज करवाया है।

    उसने पुलिस को बताया कि उसे भाऊ गैंग की ओर से फिरौती मांगने व जान से मारने की धमकी मिली है। उसे जून महीने में पुलिस कर्मी सुशील कुमार ने फोन कर आइजी आफिस बुलाया था।जहां उसने उसे धमकी भरे लहजे में कहा कि यदि रोहतक में शराब का काम करना है तो आइजी वाई पूरन कुमार को मंथली देनी पड़ेगी।

    शिकायतकर्ता का कहना है कि उसने सुशील कुमार को फोन पर लोकेशन भेजकर सेक्टर एक स्थित आफिस बुलाया। यहां आने के बाद सुशील कुमार ने उससे ढाई लाख की मंथली देने का दबाव बनाया। कहा कि आइजी से मिलकर राशि फाइनल कर लेना। घटनाक्रम की उसके पास वाइस रिकार्डिंग व सीसीटीवी फुटेज है।