Karnal: प्रेमी के सड़क हादसे में हुई मौत तो गर्भवती युवती ने दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मांगे 5 लाख रुपये
करनाल के पृथ्वीविहार में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो जाने के बाद उसकी गर्भवती प्रेमिका ने मृतक के दोस्त पर ही दुष्कर्म करने और गर्भपात करने के आरोप लगाए हैं। इसके साथ ही युवती और युवती की मां ने उससे पांच लाख रुपये की मांग की है। पीड़ित ने मां बेटी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है जिस पर पुलिस जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, करनाल। रोडरेज के बाद पृथ्वी विहार निवासी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई, मृतक की प्रेमिका गर्भवती है। इसकी जानकारी मृतक के पिता और युवती की मां को भी है। युवती ने उसके पेट में पल रहे बच्चे का पिता मृतक के एक दोस्त को बताया। इसे लेकर दोस्त पर शादी का दबाव बनाया गया। बात न बनने पर युवती और उसकी मां ने मृत युवक के दोस्त पर दुष्कर्म और गर्भपात का केस दर्ज करा दिया।
केस वापस लेने के एवज में दो लाख रुपये की मांग की, जिसमें से 50 हजार रुपये ले लिये। अब युवती और उसकी मां समझौते को पांच लाख रुपये मांग रही हैं। पीड़ित की शिकायत पर मां-बेटी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, पुलिस जांच कर रही है।
ट्रक से कुचल कर हो गई दोस्त की मौत
पृथ्वी विहार निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह मेहनत मजदूरी करता है। उसके बेटे की पड़ोसी युवक से दोस्ती थी। पासपोर्ट के संबंध में बेटा अपने दोस्तों के साथ कार से सात जुलाई को जयपुर गया था। कार बेटे का दोस्त चला रहा था। लौटते समय रात होने के कारण सभी चलती कार में सो गए और दोस्त कार चलाता रहा। रास्ते में एक बस चालक ने कार में साइड मार दी। इसे लेकर बस चालक और दोस्त में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। खुद को बचाने के लिए दोस्त हाईवे पार करने लगा। तभी ट्रक से कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा पुलिस में जमकर भ्रष्टाचार, रिश्वत लेते हुए हर महीने पकड़े गए पांच अधिकारी, पढ़िए पूरी खबर
मृतक के दोस्त पर युवती ने लगाए दुष्कर्म करने के आरोप
शिकायतकर्ता के अनुसार, मृतक के पिता ने पीड़ित के बेटे व अन्य दोस्तों पर उसे मरवाने का आरोप लगाया। उसने बताया कि बेटे के दोस्त के शहर की एक युवती से संबंध थे। मरने से पहले उसने बताया था कि प्रेमिका गर्भवती है, जिस कारण वह परेशान है। यह बात मृतक के पिता और युवती की मां को पता थी। अब मृतक का पिता, युवती और उसकी मां ने पेट में पल रहा बच्चा पीड़ित के बेटे का बताया और उस पर शादी का दबाव बनाने लगे। इसे लेकर कई पंचायत हुईं लेकिन वे किसी भी सूरत में युवती के साथ बेटे की शादी को राजी नहीं हुए।
पीड़ित ने मां-बेटी के खिलाफ दर्ज कराया केस
इसके बाद युवती और उसकी मां ने बेटे पर दुष्कर्म और गर्भपात कराने का झूठा केस दर्ज करा दिया। केस वापस लेने के एवज में दो लाख रुपये मांगे गए। जैसे तैसे करके दो लाख रुपये का इंतजाम किया। वकील के माध्यम से महिला को 50 हजार एडवांस दे दिए गए। बाकी की रकम कागजी तौर पर केस वापस होने पर देनी तय हुई। लेकिन बेटी और उसकी मां की नीयत में खोट आ गया और वे पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। कुछ प्रमाण के साथ पीड़ित ने मां और बेटी के खिलाफ सेक्टर 32-33 थाने में केस दर्ज कराया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।