Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यह कोई आसान काम नहीं...', पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड के ढेर होने पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता क्या बोले?

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 11:55 AM (IST)

    श्रीनगर में सुरक्षा बलों ने पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान समेत तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने सेना की इस कार्रवाई को सलाम किया और जवानों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेना ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है और अब हमला करने वाले 100 बार सोचेंगे। यह कार्रवाई ऑपरेशन महादेव के तहत की गई थी।

    Hero Image
    पहलगाम हमले में मारे गए थे लेफ्टिनेंट विनय नरवाल, बाएं- राजेश नरवाल (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, करनाल। Operation Mahadev: सोमवार को श्रीनगर के दाचीगाम मूलनार में सुरक्षाबलों ने तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनमें पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड सुलेमान उर्फ सुलेमानी उर्फ हाशिम मूसा और उसके दो साथी, आतंकी शामिल हैं। सेना की इस कार्रवाई पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित और लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल का रिएक्शन सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सोमवार को कहा कि वह सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई को सलाम करते हैं। प्रेसकर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सेना, हमारे अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उनकी बहादुरी के लिए सलाम करना चाहता हूं।

    'मैं उन्हें सलाम करता हूं'

    उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से उन्होंने अपनी जान की परवाह नहीं की और उन्हें मार गिराया, वह कोई आसान काम नहीं है। मैं उनकी बहादुरी के लिए उन्हें सलाम करता हूं।

    उन्हें इसके लिए सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि शुरू से ही वह हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की बात करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारी सेना के लिए एक बड़ी कामयाबी है... मैंने पहले भी कहा था कि हमारी सेना एक दिन उन्हें मार गिराएगी।"

    'हमला करने से पहले 100 बार सोचेंगे'

    मई में, ऑपरेशन सिंदूर के बाद, राजेश नरवाल ने भारत की प्रतिक्रिया की सराहना की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने एक कड़ा संदेश दिया है और अब 22 अप्रैल के हमले के साजिशकर्ता भविष्य में ऐसे हमले दोहराने से पहले 100 बार सोचेंगे।

    पहलगाम हमले से कुछ दिन पहले ही विवाहित, भारतीय नौसेना अधिकारी विनय नरवाल (26) अपनी पत्नी हिमांशी के साथ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम शहर में हनीमून पर गए थे। इसी दौरान पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकवादियों ने उन्हें बिल्कुल नजदीक से गोली मारी थी। इस घटना में विनय नरवाल, एक नेपाली नागरिक सहित 26 लोग मारे गए थे।

    तीन आतंकी हुए थे ढेर

    इसी कड़ी में एक बड़ी सफलता तब मिली जब सेना के विशिष्ट पैरा कमांडो ने सोमवार को कश्मीर में श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक जंगल में हुई मुठभेड़ में पहलगाम आतंकी हमले के कथित मास्टरमाइंड और उसके दो साथियों को मार गिराया।

    अधिकारियों ने बताया कि 22 अप्रैल के हमले का मास्टरमाइंड माना जा रहा सुलेमान उर्फ आसिफ, पहलगाम हमले के अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए गए सैटेलाइट फोन के तकनीकी संकेत मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा 'ऑपरेशन महादेव' नामक एक अचानक कार्रवाई शुरू करने के बाद मारा गया

    (पीटीआई इनपुट के साथ)