Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में करनाल के दो युवकों की मौत, कर्ज लेकर डंकी रूट के जरिए गए थे विदेश

    करनाल जिले के दो युवकों की अमेरिका में मृत्यु से शोक की लहर है। आशीष मान की सड़क हादसे में मौत हुई वह दो साल पहले अमेरिका गए थे। सन्नी राणा की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और आर्थिक संकट भी गहरा गया है।

    By Narender kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 25 Aug 2025 09:57 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका में करनाल के दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है।

    जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के दो युवकों की अमेरिका में मौत होने का दुखद मामला सामने आया है। दोनों ही 1-2 साल पहले ही अमेरिका गए थे।

    इनमें शहर की वजीर चंद कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय आशीष मान की सड़क हादसे में मौत हुई। वह ट्रक चालक था। हालांकि, हादसा किस वजह से हुआ, ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन जानकारी अनुसार ट्रक के पेड़ से टकराने के बाद हादसा होने की आशंका जताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत की सूचना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। स्वजन ने बताया कि वह करीब दो वर्ष पहले ही वह डंकी के रास्ते से अमेरिका था। इसके लिए करीब 45 लाख रुपये खर्च किए थे। इनमें से काफी रुपये कर्ज और लोन पर लिए गए थे। जबकि बाल राजपूतान निवासी 37 वर्षीय सन्नी राणा ने बीमारी के कारण दम तोड़ दिया। वह वर्ष 2024 में अमेरिका गया था और कैलिफोर्निया के सेगरामेंटो में रहता था।

    वह स्टोर में काम करता था। अचानक में पेट में दर्द होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 18 दिन अस्पताल में दाखिल होने के बाद दम तोड़ दिया। वह अपने पीछे पत्नी, चार साल का बेटा, 11 साल बेटी और बुजुर्ग माता को छोड़ गया है। पिता की मौत हो चुकी है।

    40 लाख लगाकर भेजा था

    मृतक सन्नी के भाई मिट्ठू ने बताया कि वह अप्रैल 2024 में कनाडा में गया था। उसके बाद वह तीन महीने कनाडा में रहकर अमेरिका चला गया। नौ अगस्त को फोन आया कि वह चक्कर खाकर गिर गया। उसको उसके मित्र ने सेगरामेंटो कलोकोनिया अस्पताल में दाखिल किया।

    23 अगस्त को डॉक्टर ने सन्नी को मृतक घोषित कर दिया। वहां उसके दोस्तों ने बताया कि उसकी किडनी फेल होने के कारण उसकी मौत हुई। अपने भाई को भेजने में 40 लाख रुपए लगाकर विदेश भेजा। यह पैसे रिश्तेदारों व प्लांट बेचकर बैंक से लोन लेकर इस रकम को लगाया।

    फोन बंद होने से थे चिंतित

    मृतक आशीष के स्वजन ने बताया कि वह रोजाना घर पर फोन पर बात करता था, लेकिन हादसे वाले दिन उसका फोन बंद आ रहा था। इससे पूरा परिवार चिंतित था। रात को उन्हें अमेरिका से फोन आया और हादसे के बारे में बताया। इससे उनके होश उड़ गए।

    एक बार तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। हादसा ग्रीन वैली नामक जगह पर बताया जा रहा है। जो उसके निवास कैलिफोर्निया के फ्रेजों से काफी दूर है। कहना है कि हादसा नींद की झपकी आने की वजह से हुआ बताया जा रहा है, लेकिन उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा है।

    अमेरिका पहुंचने के बाद से ही वह वहां ट्रक चला रहा था। उसे ड्राइविंग का अनुभव था क्योंकि भारत में भी वह ट्रक चलाता था। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं।