...तो क्या अब बैंक भी सेफ नहीं! पैसे जमा कराने गए शख्स के थैले पर चोरों ने चलाया ब्लेड, खून पसीने की कमाई कर दी गायब
करनाल में सीआईए 3 की टीम ने घरौंडा के पीएनबी बैंक में चोरी करने वाली दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। इन महिलाओं ने एक बुजुर्ग व्यक्ति के थैले को काटकर 80 हजार रुपये चुराए थे। पुलिस ने उन्हें गुरुग्राम से पकड़ा और उनके पास से 15 हजार रुपये बरामद किए। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जागरण संवाददाता, करनाल। घरौंडा स्थित पीएनबी बैंक में रुपये जमा कराने गए एक व्यक्ति के थैले को काटकर रुपये चोरी करने वाली दो महिलाओं को सीआईए 3 की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।
सीआईए 3 के सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार के अनुसार शीतला माता मंदिर राजीव नगर गुरुग्राम से आरेापित महिलाओं ललिता सिसोदिया निवासी गांव गुलखेड़ी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश व रिहाना निवासी कड़ियां सांसी जिला राजगढ़ मध्य प्रदेश को काबू किया गया।
इन महिलाओं ने 24 जुलाई को घरौंडा के पीएनबी बैंक की एक शाखा में वारदात को अंजाम दिया था। इन महिलाओं ने पीड़ित व्यक्ति की पहले रेकी की फिर वारदात को अंजाम दिया।
एक महिला ने बैंक में जाकर बुजुर्ग व्यक्ति को बातों में लगाया व दूसरी महिला ने बुजुर्ग व्यक्ति के थैली को एक ब्लेड की सहायता से नीचे से काटकर उसमें रखे 80 हजार रुपये चोरी कर लिए थे।
घरौंडा थाना में दोनों आरोपित महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज है। दोनों आरोपित महिलाओं से 15 हजार रुपये बरामद किए गए हैं और अदालत में पेश कर उन्हें जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।