Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करनाल में नहर में कूदी दो बहनें, एक का शव बरामद; दारू की फैक्ट्री में करती थीं काम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 09:15 PM (IST)

    करनाल के इंद्री में पश्चिमी यमुना नहर में डूबी दो चचेरी बहनों में से एक रीना का शव बरामद हुआ है। दूसरी युवती की तलाश जारी है। दोनों युवतियों ने इंद्री बस स्टैंड के पास नहर में छलांग लगा दी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवतियों ने नहर में क्यों छलांग लगाई।

    Hero Image
    नहर में कूदी दो बहनों में से एक का शव मिला, दूसरी की तलाश जारी। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सहयोगी, इंद्री (करनाल)। हरियाणा के करनाल जिले के पश्चिमी यमुना नहर में डूबी दो चचेरी बहनों में से एक युवती का शव नहर से बरामद कर लिया गया और दूसरी युवती की नहर में खोजबीन की जा रही है। तीन दिन से स्वजन नहर पर डटे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस भी गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान चला रही है। शुक्रवार को नहर में एक युवती का शव बहता दिखा। मौके पर गोताखोर पहुंचे और शव को बाहर निकाला गया। शव की पहचान बजीदपुर की रहने वाली रीना के रूप में हुई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए करनाल ले गई।

    जांच अधिकारी चरणसिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम शनिवार को होगा। गोताखोर प्रगट सिंह का कहना है कि इंद्री से करनाल तक नहर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। खेड़ी मानसिंह के समीप नहर में युवती का शव मिला है।

    दो बहनों ने लगाई थी छलांग

    बता दें कि बुधवार को इंद्री बस स्टैंड के समीप दो चचेरी बहने आई और पहले एक युवती ने नहर में छलांग लगा दी और फिर उसके पीछे दूसरी युवती भी कूद गई। उनके नहर में कूदने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। युवतियां भादसों क्षेत्र में एक दारू की फैक्ट्री में काम करती थी।

    दो युवतियों के नहर में कूदने की सूचना के बाद इंद्री पुलिस मौके पर पहुंची थी और पुलिस को नहर पर युवतियों का बैग व चप्पलें आदि सामान बरामद हुए थे, जिसके बाद पता चला था कि युवतियां कुरुक्षेत्र जिला के बजीदपुर गांव की रहने वाली हैं। साथ ही स्वजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। तीन दिन से नहर पर स्वजन डटे हैं।

    एक का शव मिला: पुलिस

    पुलिस अधिकारी चरणसिंह का कहना है कि डायल 112 से सूचना मिली थी कि नहर में गोताखोर ने एक शव निकाल लिया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की शिनाख्त हो चुकी है जिसकी पहचान रीना के रूप में हुई है। इसकी उम्र करीब 22-23 वर्ष थी। दूसरी युवती की खोजबीन की जा रही है। गोताखोर मौके पर हैं। स्वजन के बयान के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। 

    फैक्ट्री में एंट्री है या नहीं

    कुरुक्षेत्र जिला के गांव बजीदपुर के सरपंच व्रिकम सिंह का कहना है कि अभी तक मामले में कुछ भी सामने नहीं आया है। घटना के दिन से ही स्वजन भी नहर पर बैठे हैं। पता चला था कि युवतियां दारू मिल में काम करती थी। हमने इंद्री थाना में रिपोर्ट भी दर्ज कराई है कि जांच की जाए कि युवतियों की फैक्ट्री में एंट्री है या नहीं।

    हो सकता है कि शायद वहीं कुछ बात हो गई होगी। स्वजन धनीराम का कहना है कि बात का कुछ पता नहीं लगा। उनकी लड़की निशा रोज पर काम पर जाती थी, उस दिन भी काम पर गई थी। उन्हें लड़की के नहर में गिरने की सूचना मिली।