Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal Crime: खाना खा रहा था परिवार... तभी काली स्कॉर्पियो में आए बदमाश और बरसा दीं ताबड़तोड़ गोलियां, महिला की मौत

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 01:48 PM (IST)

    करनाल के मानपुरा गांव में एक परिवार पर हुए हमले ने पूरे इलाके को दहला दिया है। बदमाशों ने घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं जिससे एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया है और इस मामले में जांच जारी है।

    Hero Image
    करनाल में परिवार पर बरसाई गोलियां (फोटो- जैमिनी एआई द्वारा निर्मित )

    संवाद सहयोगी, करनाल। Karnal Crime News: हरियाणा के करनाल के अंतर्गत मानपुरा गांव में एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने का मामला सामने आया है। फायरिंग में घर में मौजूद दंपती और बेटे को गोलियां लगी। इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घर पर हमले के इस मामले ने सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, हमले की वजह के पीछे  पुरानी रंजिश बताई जा रही है। बदमाशों के हमले से 60 वर्षीय सुमित्रा की मौत हो गई, जबकि 60 वर्षीय दलवीर और 25 वर्षीय सचिन गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को उपचार के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। लेकिन महिला की मौत हो चुकी है।

    काले रंग की स्कॉर्पियों में आए बदमाश

    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बदमाश काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए थे और घर में घुसकर तुरंत अंधाधुंध कर दी। फायरिंग के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।

    इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए है। पुलिस ने शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। घटना के बाद पूरे गांव ने दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है।

    खाना खा रहा था परिवार

    जानकारी के अनुसार घटना रात करीब नौ बजे की है। परिवार के तीनों सदस्य खाना खा रहे थे कि अचानक से बदमाश घर में घुसे और आते ही ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग बाहर निकले लेकिन तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे।

    लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। ये कहते थाना प्रभारी मुनक थाना प्रभारी ने बताया कि सचिन, दलवीर व दलवीर की पत्नी सुमित्रा को गोली लगी है।

    तीनों को इलाज के लिए करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया है। शक के आधार पर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, इस घटना के बाद लोग असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।

    यह भी पढ़ें- गिरेबान पकड़ा, मुक्के मारे, फिर दिया धक्का... मोहाली में पार्किंग विवाद में साइंटिस्ट का मर्डर