करनाल में दर्दनाक हादसा, कार की टक्कर से बाइक सवार शख्स की मौत; एक की हालत गंभीर
करनाल के अमृतपुर कलां गांव में एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। मृतक श्याम सिंह पशु व्यापारी थे और अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार थे। एक तेज रफ्तार वरना कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी जिससे श्याम सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और उनके दोस्त घायल हो गए।

जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के अमृतपुर कलां गांव के समीप रात को एक कार चालक ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति 50 वर्षीय की मौत हो गई दूसरे की बाजू टूट गई।
पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। कुटेल निवासी मृतक श्याम सिंह के भाई ने बताया कि उसका भाई पशुओं का व्यापार करता था।
वह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर अमृतपुर कलां गया था। वहां से वह जब शाम को वापस आ रहा था तो एक काले रंग की वरना कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अस्पताल लेकर आया गया। डॉक्टर ने श्याम सिंह को मृत घोषित कर दिया। श्याम सिंह के पास तीन बच्चे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।