अमेरिका में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में जिंदा जला करनाल का युवक
करनाल के 24 वर्षीय अमित की अमेरिका के अर्कांसस में सड़क हादसे में जिंदा जलने से मौत हो गई। अमित डंकी रूट से अमेरिका गया था और वहां ट्रक चलाता था। हादसे से कुछ समय पहले ही उसने अपने भाई से बात की थी। परिवार को डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है जिसके बाद शव सौंपा जाएगा। इस घटना से परिवार में शोक की लहर है।

जागरण संवाददाता, करनाल। अमेरिका के अर्कांसस आई-40 हाईवे पर हुए सड़क हादसे में करनाल की मंगल कालोनी निवासी 24 वर्षीय अमित जिंदा जल गया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक अमित दम तोड़ चुका था। मृतक के स्वजन को डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही शव सौंपा जाएगा।
हालांकि, इस प्रक्रिया में 4 से 5 दिन लगने का अनुमान है। अमित कुमार मूल रूप से पानीपत के कुराना गांव का रहने वाला था। जिसका परिवार पिछले लंबे समय से करनाल की नई अनाज मंडी के नजदीक मंगल कालोनी में रह रहा है। अमित का भाई अंकित 2016 में डंकी रूट से अमेरिका गया था।
इसके बाद 2023 में जमीन बेचकर 60 लाख रुपये खर्च कर डंकी रूट से अमित भी अमेरिका चला गया था। अमित के मामा बिजेंद्र सिंह ने कहा कि परिवार टूट गया है, उससे ही परिवार को आस थी।
एक ट्रक ने साइड मारी तो पेड़ से टकराया ट्रक
अमेरिका के समय अनुसार हादसा 11 सितंबर की सुबह करीब साढ़े 9 बजे अर्कांसस आई-40 के एक्जिट 166 पर हुआ। हादसे के समय अमित ट्रक खाली करके लौट रहा था। वह फ्यूल पंप से डीजल डलवाकर जैसे ही निकला, तभी एक ओवरसाइज लोडेड ट्रक ने उसके ट्रक को दाहिनी ओर से हिट कर दिया।
टक्कर इतनी तेज थी कि अमित का ट्रक सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराया और उसी दौरान कैबिन वाले डीजल टैंक में ब्लास्ट हो गया। कुछ ही देर में पीछे का टैंक भी फट गया और ट्रक आग का गोला बन गया। अमित जिंदा ही आग की लपटों में घिर गया और बाहर नहीं निकल सका। उसकी मौत हो गई।
स्वजन हरपाल सिंह ने बताया कि अमित के पिता का करीब छह साल पहले निधन हो चुका है। डंकी रूट से अमित को सात महीने लगे थे अमेरिका जाने में। अमेरिका में उसने स्टोर में पर काम किया, फिर ट्रक ड्राइवर का लाइसेंस बनवाकर ड्राइविंग शुरू कर दी।
मौत से 15 मिनट पहले ही भाई से की थी फोन पर बात
हादसे से महज 15 मिनट पहले ही अमित ने अपने भाई से फोन पर बात की थी। उसने बताया था कि वह ट्रक खाली करके लौट रहा है और डीजल डलवा लिया है। करीब साढ़े 9 बजे उसका ट्रक हादसे का शिकार हो गया और वह जिंदा जल गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।