पुलिस और काका राणा गैंग के शूटरों में मुठभेड़, दो बदमाशों के पैर में लगी गोली; शोरूम पर फायरिंग कर मांगे थे फिरौती
कुरुक्षेत्र पुलिस ने घरौंडा के पास मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। ये बदमाश काका राणा गैंग के बताए जा रहे हैं। इन्होंने हाल ही में घरौंडा के एक मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी और एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी।

जागरण संवाददाता, करनाल। कुरुक्षेत्र पुलिस की सीआईए टीम ने घरौंडा के गांव कैमला के पास मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाशों की दो गोलियां पुलिस के वाहन में लगी है।
जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों बदमाश को काका राणा गैंग के बताए जा रहे हैं। इन्हीं बदमाशों ने करीब 15 दिन पहले घरौंडा स्थित मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की थी। इसके बाद काका राणा के नाम से शोरूम संचालक से एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। फिलहाल पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस को देख कर दी फायरिंग
कुरुक्षेत्र सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर मोहनलाल ने बताया कि उन्हें तीन बदमाशों द्वारा करनाल में किसी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी। उनकी टीम ने घरौंडा क्षेत्र के गांव कैमला के पास नाकेबंदी की।
.jpg)
शुक्रवार रात करीब दो बजे बाइक सवार तीन युवक आते दिखे। युवकों को रोकने का प्रयास किया, जैसे ही युवक पास आए उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। एक गोली पुलिस वाहन के शीशे और दूसरी टायर के पास लगी।
यह भी पढ़ें- नौकरी सरकार की...चाकरी कोठियों में! अफसरों-नेताओं के घर काम रहे थे सफाई कर्मी, MLA ने किया मुआयना तो खुला राज
बदमाशों ने मांगी थी 1 करोड़ की रंगदारी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। जिसके बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि तीनों बदमाश काका राणा गैंग के हैं। इन्हीं बदमाशों ने कुरुक्षेत्र निवासी इमीग्रेशन सेंटर संचालक और फिर पिपली में फायरिंग की थी।कुरुक्षेत्र पुलिस ने घरौंडा के पास मुठभेड़ में इन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। ये बदमाश काका राणा गैंग के बताए जा रहे हैं।
दोनों वारदातों में एक-एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। इन्हीं बदमाशों ने घरौंडा स्थित मोबाइल शोरूम पर फायरिंग की। जिसके बाद एक करोड रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। तीनों बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों से आगे की पूछताछ जारी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।