Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ambala News: चोर खेत से आए थे ट्रांसफार्मर चुराने, किसान ने जब इसका किया विरोध तो मार दी गोली

    By Kapil Kumar Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 01:35 PM (IST)

    Ambala Crime News कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव डबरकी कलां में बुधवार रात करीब दो बजे चार बदमाश ग्रामीण देशराज के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने गए थे। बदमाशों को देखकर किसान ने अन्य लोगों के साथ उनका पीछा किया और विरोध किया। जिसके बाद बदमाशों ने खुद को घिरता देख फायर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के बाद केस दर्ज किया।

    Hero Image
    Ambala News: चोर खेत से आए थे ट्रांसफार्मर चुराने, जब हुआ विरोध तो चलाई गोली। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, करनाल। कुंजपुरा थाना क्षेत्र के गांव डबरकी कलां में बुधवार रात करीब दो बजे चार बदमाश ग्रामीण देशराज के खेत पर लगे ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने पहुंचे। बदमाशों को देखकर देशराज ने अन्य लोगों के साथ उनका पीछा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुद को घिरता देख बदमाशों ने देशराज पर सीधा फायर कर दिया। गोली देशराज के कंधे में लगी। गोली की आवास सुनकर अन्य ग्रामीण मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ा है। वहीं घायल किसान को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    पुलिस पकड़े गए बदमाश से कर रही पूछताछ 

    जहां पर किसान की हालत गंभीर बनी हुई है। किसान को हायर सेंटर रेफर करने की तैयारी है। पुलिस पकड़े गए बदमाश से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार रात करीब दो बजे देशराज को ट्यूबवैल के कमरे में रोशनी नजर आई।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: अमेरिका से आया वीडियो कॉल, इस गैंगस्टर के साथ बताया नजदीकी संबंध फिर जान से मारने की मिली धमकी

    वह चोरों की बात सोचकर अन्य लोगों के साथ ट्यूबवैल पर पहुंचा। उन्हें देखकर सभी बदमाश भागने लगे। उन्होंने खेतों के रास्ते उनका पीछा किया। खुद को घिरता देख एक बदमाश ने देशराज पर सीधा फायर कर दिया। गोली देशराज के कंधे में लगी। गोली की आवाज सुनकर अन्य ग्रामीण मौके की ओर दौड़ और एक बदमाश को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची कुंजपुरा थाना पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया है।

    कंधे में जा लगी गोली

    ग्रामीण मनोज ने बताया कि गोली लगने से घायल देशराज को तुंरत कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी गोली देशराज के कंधे में धंसी हुई है। अस्पताल के चिकित्सक देशराज को चंडीगढ़ या रोहतक पीजीआइ रेफर करने की तैयारी कर रहे हैं।

    नाम और पते को लेकर गुमराह करता रहा बदमाश

    पकड़े गए बदमाश ने पहले अपना नाम सोनू बताया। इसके बाद वह अपना नाम आमीन बताया। बदमाश को उत्तर प्रदेश के शामली जिले का निवासी बताया जा रहा है। उधर, कुंजपुरा थाना प्रभारी तरसेम सिंह ने बताया कि बदमाश से पूछताछ की जा रही है। उसके साथियों का भी पता लगाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Sirsa News: जयपुर में युवती को कार से कुचलने वाला आरोपी सिरसा से गिरफ्तार