करनाल में प्रेमी संग भागकर रचाई थी शादी, अब अपने बयान से पलटी युवती; युवक पर लगाए अपहरण के आरोप
करनाल में युवती के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। युवती ने अब अपहरण की बात कही है जबकि पहले उसने अपनी मर्जी से आशू के साथ जाने की बात कही थी। युवती ने बताया कि उसे डरा धमकाकर ऐसा कहने पर मजबूर किया गया था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मुख्य आरोपी आशू का इलाज चल रहा है।

जागरण संवाददाता, करनाल। हरियाणा के करनाल जिले के जनकपुरी में युवती के अपहरण व प्रेम प्रसंग मामले में अब नया मोड़ आ गया है। युवती ने अब बयान दिए हैं कि उसका अपहरण किया गया था।
इससे पहले युवती वीडियो में कह रही थी कि वह अपनी मनमर्जी से युवक आशू के साथ गई थी और उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन अब युवती कह रही है कि उसे डरा धमकाकर ये बात कहलवाई गई थी।
फिलहाल पुलिस ने इस अपहरण में सहयोगी करने वाली युवती व युवक को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, मुख्य आरोपित आशू का अभी इलाज चल रहा है, क्योंकि जब पुलिस उन्हें पकड़ने के लिए हरिद्वार गई थी तो आशू वहां से भागने का प्रयास कर रहा था।
इस दौरान उसकी टांग में चोट लग गई थी। युवती ने कहा कि आरोपित युवक आशु को वह जानती है, लेकिन उसने एक लड़की के साथ मिलकर उसका अपहरण किया था। इसके साथ मारपीट भी की थी, वह उसे हरिद्वार ले गया था।
वहां पर उसने उसे शादी वाला जुड़ा पहनाया और उसके गली में मंगलसूत्र डालकर वीडियो बनवाई थी और उसे डरा धमकाकर कहा था कि बोल की हमने शादी कर ली है। मैं अपनी मर्जी से घर से आई हूं।
वहीं, सदर बाजार चौकी प्रभारी सतीश का कहना है कि इस मामले में दो आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपित आशु को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।