Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 14 Nov 2017 03:01 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, करनाल सेंट थेरेसा कान्वेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    सेंट थेरेसा कान्वेंट स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

    जागरण संवाददाता, करनाल

    सेंट थेरेसा कान्वेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर फादर अरूण जॉन मुख्य अतिथि रहे। इस दौरान छात्र व छात्राओं ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाई। परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल की ¨प्रसिपल सिस्टर ऑफिलिया लॉबो ने बताया कि सीनियर ¨वग में लड़कों की 100 मीटर दौड़ में अर्पित बोहरा ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं लड़कियों की दौड़ में वंशिका कौशिक सबसे तेज दौड़ी। थ्री लेग रेस में अभिनव व अनमोल और लड़कियों की थ्री लेग रेस में अनन्या चुघ व रानौत छाबरा ने पहला स्थान हासिल किया। इसी प्रकार लेमन व स्पून रेस में अर्जुन बतरा और शिविका गर्ग ने पहला स्थान प्राप्त किया। निडल रेस में रोमांसा ¨ढगरा सबसे तेज दौड़ी। इसी प्रकार बोरी रेस में ध्रूव सहगल प्रथम रहे। स्की¨पग रेस में वंशिका कौशिक, चाटी रेस में अंशु नरवाल और पिक एंड रन रेस में आदित्य जैसवाल और आर्यन चुटानी प्रथम रहे। धीरे से साइकिल चलाने में रणविजय मान विजेता रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ¨प्रसिपल ने बताया कि जूनियर ¨वग में भी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि लड़कों की 100 मीटर रेस में मृदुल व लड़कियों की रेस में वीनी दुआ पहले स्थान रहे। थ्री लेग रेस में तनिष्का व नंदीनी व लड़कों की रेस में नितिन व तुषार विजेता रहे। लेमन व स्पून रेस में रजत वर्मा व तनुष्का गोलन विजयी रहे। इसी प्रकार, पिक एंड रन में अदित व अर्जुन जीते। स्की¨पग रेस में अरना, बोरी रेस में अरनव ¨ढगरास, निडल रेस में नंदीनी विजयी रहे। चाटी रेस में रेखा, स्लो साइकि¨लग में युवराज और बाधा दौड़ में हार्दिक गुप्ता प्रथम रहे। ¨प्रसिपल ने बताया कि खेलकूद का समापन मंगलवार को होगा और एसपी जेएस रंधावा इसके मुख्य अतिथि होंगे और विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर वाइस ¨प्रसिपल सिस्टर रीना डिसूजा व अन्य अध्यापक मौजूद रहे।