टीम दीपेंद्र हुड्डा ने कोरोना मरीजों के लिए दिए दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोरोना की दूसरी लहर में संसाधनों की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए टीम दीपेंद्र हुड्डा निरंतर सक्रिय है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कुशल नेतृत्व में टीम गांव गांव जाकर मरीजों को नवजीवन प्रदान कर रही है। इसी क्रम में जिले में टीम की ओर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए गए।

जागरण संवाददाता, करनाल: कोरोना की दूसरी लहर में संसाधनों की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए टीम दीपेंद्र हुड्डा निरंतर सक्रिय है। पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र हुड्डा और सांसद दीपेंद्र हुड्डा के कुशल नेतृत्व में टीम गांव गांव जाकर मरीजों को नवजीवन प्रदान कर रही है। इसी क्रम में जिले में टीम की ओर से दस ऑक्सीजन कंसंट्रेटर वितरित किए गए।
आज पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता तथा जिला संयोजक त्रिलोचन सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम में टीम दीपेंद्र हुड्डा की राज्य समन्वयक मुस्कान गुप्ता ने जिले के निसिग, घरौंडा, इंद्री, असन्ध, बल्ला स्थित स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 10 कन्सन्ट्रेटर वितरित किये। इस अवसर पर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा ने कहा कि सरकार की लापरवाही से लोग कोरोनाग्रस्त होकर दम तोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आक्सीजन और जीवन रक्षक दवाओं की कमी बनी हुई है। ग्रामीण क्षेत्र में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिये 90 हलकों में जरूरत के हिसाब से आक्सीजन कंसंट्रेटर भिजवाए जा रहे हैं। कोरोना काल मे लोग बीमारी के साथ मंहगाई से भी लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और सरकार का रवैया जन अपेक्षा के अनुरूप नहीं है। उधर कानून व्यबस्था ठप होकर रह गई है। इस मौके पर टीम दीपेंद्र हुड्डा की स्टेट कोऑर्डिनेटर मुस्कान गुप्ता व उनके पिता मुनीश गुप्ता ने कहा कि इसके बाद कुरुक्षेत्र और हिसार में अभियान चलाएंगे। आक्सीजन की कमी से किसी को मरने नही देंगे।
आयोजन में पूर्व मंत्री भीम मेहता, जिले राम शर्मा, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान, सुरेंद्र नरवाल, राकेश काम्बोज, अनिल राणा, ललित बुटाना, रघुवीर सन्धु, पंकज पूनिया, कृष्ण बसताड़ा, रणपाल सन्धु, धर्मपाल कौशिक, जोगेंद्र चौहान, पंकज गाबा, सुरेंद्र कलखा, राजेश वैद्य, सचिन बुढ़नपुर, अमित बराना, अमरजीत धीमान, वेद त्यागी, गगन मेहता, सन्तोष तेजान, सुनहरा वाल्मीकि, अमरजीत भोला, एमएस महेंद्रू, जागीर सैनी, किरणपाल घीड, विनोद तितोरिया, दयाप्रकाश, पालाराम वाल्मीकि और पृथ्वी भाट आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।