Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnal News: नेपाल की युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, कोठी में करती थी काम

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 08:29 PM (IST)

    करनाल में दयाल सिंह कॉलेज के पास एक 27 वर्षीय नेपाली युवती संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। परिवार ने डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। प्रवासी नेपाली संघ के सदस्य मोहन थापा ने बताया कि रिया पिछले तीन साल से एक कोठी में काम कर रही थी।

    Hero Image
    युवती की मौत के बाद स्वजन ने की पोस्टमार्टम की मांग। फोटो जागऱण

    जागरण संवाददाता, करनाल। दयाल सिंह कॉलेज के निकट एक कोठी में काम करने वाली 27 वर्षीय नेपाली युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के स्वजनों ने बुधवार को सिविल लाइन थाना पहुंचकर डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवासी नेपाली संघ भारत के केंद्रीय सचिवालय सदस्य मोहन थापा ने बताया कि रिया नामक युवती पिछले तीन वर्षों से दयाल सिंह कालेज के पास एक कोठी में काम कर रही थी। पांच तारीख को मकान मालिक ने रिया की बहन और जीजा को बुलाया। जब वे पहुंचे तो रिया अर्धनग्न अवस्था में कमरे में बेहोश पड़ी थी।

    इसके बाद मकान मालिक ने उसे मेरठ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसकी स्थिति में सुधार न होने पर उसे कल्पना चावला मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाक्टरों ने बताया कि उसकी मृत्यु 24 घंटे पहले हो चुकी थी।

    नेपाल की रहने वाली 27 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजनों ने डाक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए सिविल लाइन थाना पुलिस को शिकायत दी है। मृतका का पोस्टमार्टम डाक्टरों के बोर्ड से कराया जाएगा। 

    - राजीव कुमार, डीएसपी सिटी करनाल।