ऐतिहासिक शीशगंज गुरुद्वारे में बच्चों ने टेका माथा
तरावड़ी के ऐतिहासिक गुरुद्वारे में स्कूली बच्चों ने शीश नवाया।
संवाद सहयोगी, तरावड़ी : ऐतिहासिक गुरुद्वारा शीशगंज साहिब नौंवी पातशाही में स्कूली बच्चों ने गुरुओं के इतिहास से रूबरू होते हुए ऐतिहासिक जानकारी अर्जित की। करनाल इंटरनेशनल स्कूल कुंजपुरा सुभरी के बच्चों को गुरुद्वारे का भ्रमण करवाया गया। स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। गुरुद्वारे में पहुंचने पर बच्चों को लंगर छकने के साथ-साथ उन्हें गुरुओं के दिखाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी तरावड़ी के प्रधान प्रताप सिंह, सूरत सिंह ने बच्चों को इतिहास की जानकारी दी। स्कूली बच्चों के साथ-साथ स्टाफ सदस्यों ने भी गुरुद्वारा परिसर में नतमस्तक होकर श्रमदान भी किया। बच्चों ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब हिद की चादर के इतिहास की जानकारी हासिल की। इस अवसर पर प्रधान प्रताप सिंह, सूरत सिंह, जरनैल सिंह भैणी खुर्द, प्रकट सिंह प्रचारक, भाई सूबा सिंह, रणप्रताप सिंह, निशा खुराना, वर्षा, आरती, रीना, रजनी, रजनी सैनी व नेहा मौजूद रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।